करीना कपूर के हाथ लगी एक थ्रिलर फिल्म, 10 साल बाद इनके साथ करेंगी काम, इस दिन शुरू होगी शूटिंग

Published : Oct 19, 2021, 10:28 AM IST
करीना कपूर के हाथ लगी एक थ्रिलर फिल्म, 10 साल बाद इनके साथ करेंगी काम, इस दिन शुरू होगी शूटिंग

सार

निर्देशक सुजॉय घोष करीना कपूर के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। लगभग 10 साल के बाद यह मौका आया है, जब करीना और सुजॉय थ्रिलर फिल्म के लिए साथ काम करेंगे। बता दें कि सुजॉय इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने में ही खत्म करने के मूड में है।

मुंबई. फिल्म कहानी (2012) की रिलीज के बाद निर्देशक सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। करीब 10 साल के बाद करीना और सुजॉय थ्रिलर फिल्म के लिए साथ काम करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आएगी। इस फिल्म को जय शेवकरमणि प्रोड्यूस करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो करीना लंबे समय से एक अच्छी थ्रिलर फिल्म की तलाश में थी और सुजॉय की इस फिल्म के साथ उनकी तलाश खत्म हो गई है। बता दें कि फरवरी से इस फिल्म शूटिंग शुरू होगी, जिसे दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में शूट किया जाएगा। बता दें कि सुजॉय इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने में ही खत्म करने के मूड में है। खबरों की मानें तो इस फिल्म कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। 


लीड रोल प्ले करेंगी करीना कपूर
करीना कपूर फिल्म में लीड रोल प्ले करती नजर आएगी। फिल्म में उनके साथ कई स्टार्स नजर आएंगे हालांकि, अभी तक किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। फिल्म से जुटी टीम नार्थ ईस्ट की पहाड़ियों में प्री-प्रोडक्शन के काम में जुट गई है। करीना ने हाल ही में आमिर खान के साथ लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की है। ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की हिंदी रीमेक है। फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो सुजॉय घोष की फिल्म को खत्म करने के बाद करीना, एकता कपूर द्वारा निर्मित डायरेक्टर हंसल मेहता की अगली फिल्म की शूटिंग करेंगी।


प्रभास के साथ आएगी नजर
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि करीना कपूर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म स्पिरिट में नजर आएगी। इस फिल्म को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा बनाने वाले हैं। बता दें कि प्रभास और करीना कपूर के बीच रिलेशन काफी अच्छे है। इसकी वजह करीना के पति सैफ अली खान के साथ प्रभास की दोस्ती। दरअसल, प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष में सैफ के साथ काम कर रहे हैं और यही है कि दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते बन गए हैं। बीते दिनों प्रभास ने सैफ के घर पर बिरयानी भी भिजवाई थी। जिसकी जानकारी करीना ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। 

 

ये भी पढ़े-

घर के कपड़े, बिना मेकअप और  इस हाल में यहां घूमती नजर आई करीना कपूर तो बेटे संग दिखे सैफ अली खान

पहली बार सनी देओल भाई-बहनों संग एक फ्रेम में आए नजर, लाइमलाइट से दूर रहती है उनकी ये 3 सिस्टर्स

जब शाहरुख की एक हरकत से भड़के सनी देओल ने फाड़ डाली थी पैंट, 16 साल तक नहीं की किंग खान से बात

बढ़ा वजन और बिना मेकअप नजर आई सैफ अली खान की पहली पत्नी तो काली बनियान पहने सड़कों पर दिखा बेटा

Bigg Boss 15: क्या आप जानते हैं सलमान के घर में उधम मचाने वाले ये कंटेस्टेंट्स कितने पढ़े-लिखे हैं

धर्मेंद्र ने सबके सामने रखा पत्नी के कंधे पर सिर तो शरमा गई हेमा मालिनी, फैमिली संग मनाया बर्थडे

बिन मेकअप ऐसी दिखती हैं भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस, आम्रपाली से मोनालिसा तक क्या पहचान में आईं ये 9 हीरोइनें

ऐश्वर्या राय का ननदोई है ये एक्टर, सात समंदर पार गुपचुप शादी कर ऐसे बन गया बच्चन खानदान का दामाद 

क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन से सलमान-शाहरुख तक, इन सेलेब्स के पास है अपने करोड़ों के प्राइवेट जेट

 

PREV

Recommended Stories

रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़
Border 2 में काम करने सनी देओल ने वसूली मोटी रकम, बाकी स्टार्स को मिली इतनी फीस