
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर करीना कपूर (Kareena kapoor) की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका पेट कुछ बड़ा दिख रहा है। इसके बाद से लगातार तीसरी बार उनके प्रेग्नेंट होने के कयास लगाए जा रहे थे। यहां तक कि उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा था। अब खुद करीना कपूर ने वायरल फोटो और कयासों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न केवल ख़बरों का खंडन किया है, बल्कि ट्रोलर्स को मजेदार जवाब भी दिया है।
करीना ने बताई पेट बढ़ने की वजह
करीना कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, "यह पास्ता और वाइन है दोस्तों...शांत हो जाओ...मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं...उफ्फ़...सैफ का कहना है कि उन्होंने पहले ही अपने देश की आबादी में बहुत अधिक योगदान दे दिया है...आनंद लीजिए....KKK (करीना कपूर खान)।"
कहां की हैं करीना की ये वायरल तस्वीरें
दरअसल, करीना कपूर अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर परिवार के साथ इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं। जिन तस्वीरों को देखकर ऊनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जा रहे हैं, वे भी इन्हीं छुट्टियों के दौरान क्लिक की गई हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद करीना कपूर के फैन पेजों द्वारा ये तस्वीरें साझा की गई हैं।
2012 में हुई करीना की शादी
करीना कपूर ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में सैफ अली खान से पहले कोर्ट मैरिज और फिर इंटीमेट वेडिंग की थी, जिसमें करीना और सैफ के फैमिली मेंबर्स के अलावा चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के चार साल बाद 20 दिसंबर 2016 को उनके पहले बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने तैमूर अली खान रखा। 21 फ़रवरी 2021 को उनके दूसरे बेटे जहांगीर अली खान का जन्म हुआ।
'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी करीना
वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर को पिछली बार बड़े पर्दे पर इरफ़ान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जो 2020 में रिलीज हुई थी। उनकी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) है, जिसमें आमिर खान (Aamir Khan) लीड रोल में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दूसरी ओर सैफ अली खान पिछली बार 'बंटी और बबली 2' में दिखाई दिए थे। उन्हें 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो करते देखा जाएगा। उनकी अन्य फिल्मों में 'विक्रम वेधा' और 'आदिपुरुष' शामिल हैं।
और पढ़ें....
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लाखों रुपए वसूलती हैं मलाइका अरोड़ा, आइटम सॉन्ग की फीस भी कर देगी हैरान
'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।