- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रहे नसीरुद्दीन शाह के भाई, शाहिद कपूर के हैं 'मौसा' जानिए उनका फैमिली कनेक्शन
इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट जनरल रहे नसीरुद्दीन शाह के भाई, शाहिद कपूर के हैं 'मौसा' जानिए उनका फैमिली कनेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) 72 साल के हो गए हैं। 20 जुलाई 1950 को बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में जन्मे नसीरुद्दीन शाह 1972 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। लेकिन पर्सनल लाइफ के बारे में निश्चिततौर पर सभी लोग नहीं जानते होंगे। खासकर नसीर की फैमिली के बारे में कम ही लोग जानते हैं। कई लोगों को यह जानकर भी हैरानी हो सकती है कि उनके बड़े भाई भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल रह चुके हैं और वे बॉलीवुड के एक पॉपुलर कपूर खानदान से भी रिश्ता रखते हैं। आइए डालते हैं नसीर के परिवार और रिश्तेदारों पर एक नज़र...
| Published : Jul 20 2022, 10:40 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
नसीरुद्दीन शाह के बड़े भाई ज़मीरुद्दीन शाह भारतीय सेना से रिटायर्ड जनरल लेफ्टिनेंट हैं। सेना से रिटायर होने के बाद उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर (2012-17) के तौर पर भी काम किया है।
'ब्योमकेश बख्शी', 'सरफ़रोश' और 'फना जैसी फिल्मों में नज़र आए अभिनेता सलीम शाह नसीरुद्दीन शाह के भतीजे लगते हैं। बताया जाता कि वे उनके चचेरे भाई के बेटे हैं।
'घोस्ट स्टोरीज' और 'पूर्णा' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं हीबा शाह नसीरुद्दीन शाह और उनकी पहली पत्नी परवीन मुराद की बेटी हैं। परवीन मुराद का असली नाम मनारा सीकरी है, जो दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी की बहन हैं। नसीर से तलाक के बाद परवीन हीबा को लेकर इरान चली गई थीं।
'पिंजर', 'देवदास' और 'परदेस' जैसी फिल्मों में नज़र आईं दीना पाठक नसीरुद्दीन शाह की सास थीं, जिनका 2002 में 80 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया।
अब बॉलीवुड के उस कपूर परिवार की बात करते हैं, जिससे नसीरुद्दीन शाह का करीब का रिश्ता है। हम बात कर रहे हैं शाहिद कपूर के परिवार की है। नसीर रिश्ते में शाहिद कपूर के मौसाजी लगते हैं।
दरअसल, पंकज कपूर की पत्नी सुप्रिया पाठक और नसीर की पत्नी रत्ना पाठक बहनें हैं। इस हिसाब से पंकज नसीर के साडू भाई हुए।
शाहिद पंकज कपूर और उनकी पहली पत्नी नीलिमा अजीम के बेटे हैं। अब भले ही नीलिमा से नसीर का कोई रिश्ता न हो। लेकिन पंकज के रिश्ते से वे शाहिद कपूर के मौसा हुए।
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक के दो बेटे हैं विवान और इमाद शाह। उनके दोनों बेटे भी फिल्मों में बतौर एक्टर काम करते हैं।
और पढ़ें...
'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया