- Home
- Entertianment
- Bollywood
- इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लाखों रुपए वसूलती हैं मलाइका अरोड़ा, आइटम सॉन्ग की फीस भी कर देगी हैरान
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लाखों रुपए वसूलती हैं मलाइका अरोड़ा, आइटम सॉन्ग की फीस भी कर देगी हैरान
एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज के कारण चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर जब भी उनका कोई वीडियो या फोटो आता है तो लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही सोशल मीडिया उनकी कमाई का बहुत बड़ा साधन है। फिल्मों में आइटम सॉन्ग करने वाली 48 साल की मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया से लाखों रुपए कमाती हैं। आइए जानते हैं उनकी आइटम सॉन्ग्स और सोशल मीडिया पोस्ट की फीस के बारे में...
| Published : Jul 20 2022, 09:37 AM IST / Updated: Jul 20 2022, 11:15 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर जब भी मलाइका अरोड़ा कोई प्रमोशनल पोस्ट डालती हैं तो वे उसके लिए 16 से 20 लाख रुपए प्रति पोस्ट चार्ज करती हैं।
मलाइका अरोड़ा के आइटम नंबर्स लोगों के काफी पॉपुलर हैं। बताया जाता है कि प्रति सॉन्ग उनकी फीस लगभग 1.78 करोड़ रुपए होती है।
मलाइका के करियर की बात करें तो उन्होंने अपनी शुरुआत रेडियो जॉकी के तौर पर की थी। उन्होंने इंटरव्यूअर के तौर पर एमटीवी के शो 'क्लब एमटीवी' को हॉट किया और बाद में उन्हें सायर्स ब्रोअचा के साथ 'लव लाइन' और 'स्टाइल चेक' जैसे शो होस्ट किए। बाद में वे मॉडलिंग में आईं और कई विज्ञापनों का चेहरा बनीं।
मलाइका ने इसके बाद 'गुर नालो इश्क मीठा' जैसे गानों में डांस किया और फिर मणि रत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म 'दिल से...' के आइटम सॉन्ग 'छैया छैया' से उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली। शाहरुख़ खान के साथ चलती ट्रेन के ऊपर किया गया उनका यह डांस काफी पॉपुलर हुआ था।
बाद में मलाइका को 'मुन्नी बदनाम हुई', 'अनारकली डिस्को चली', 'पांडे जी सीटी' और 'फैशन ख़तम मुझ पर' जैसे आइटम नंबर में देखा गया। पिछली बार वे 2018 में आई फिल्म 'पटाखा' के सॉन्ग 'हैलो हैलो' में दिखाई दी थीं।
मलाइका अरोड़ा ने फिल्मों में बतौर प्रोड्यूसर काम किया है और 'दबंग', 'दबंग 2' और 'डॉली की डोली' फिल्मों के निर्माण का क्रेडिट उन्हें दिया जाता है।
फिलहाल मलाइका टीवी शोज में बतौर जज काम कर रही हैं। उन्होंने 'नच बलिए', 'परफेक्ट ब्राइड', 'झलक दिखला जा', 'इंडियाज गॉट टैलेंट' और 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' जैसे रियलिटी शोज को जज किया है।
और पढ़ें...
'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया