25 साल बाद पर्दे पर फिर दिखी Karishma Govinda की जोड़ी, सोना कितना सोना पर थिरकता दिखता कपल

Published : Mar 08, 2022, 02:00 PM ISTUpdated : Mar 08, 2022, 02:01 PM IST
25 साल बाद पर्दे पर फिर दिखी Karishma Govinda की जोड़ी, सोना कितना सोना पर थिरकता दिखता कपल

सार

90 के दशक में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी। एक के बाद एक इनकी कई फिल्में सुपरहिट रहीं। आज भी लोग इस जोड़ी को देखना पसंद करते हैं। रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में 90s की ये मशहूर जोड़ी जल्द ही नजर आने वाली है।

मुंबई। 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी। एक के बाद एक इनकी कई फिल्में सुपरहिट रहीं। आज भी लोग इस जोड़ी को देखना पसंद करते हैं। रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट'  (India's Got Talent Season) में 90s की ये मशहूर जोड़ी जल्द ही नजर आने वाली है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) स्टेज पर अपनी ही फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।

प्रोमो में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में गोविंदा और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 'सोना कितना सोना है' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान इनकी जोड़ी ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ रही है। बता दें ये गाना 1997 में आई फिल्म 'हीरो नंबर वन' का है। गोविंदा-करिश्मा के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- 90s की बेस्ट जोड़ी। ये हमेशा हम सभी की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी रहेगी। चीची और लोलो हमारे फेवरेट हैं। 

करिश्मा-गोविंदा ने साथ में किया इन फिल्मों में काम : 
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और गोविंदा (Govinda) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी जोड़ी आखिरी बार 2000 में आई फिल्म 'शिकारी' में नजर आई थी। गोविंदा-करिश्मा की फिल्मों की बात करें तो इनमें मुकाबला, प्रेमशक्ति, राजाबाबू, दुलारा, खुद्दार, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर वन, हसीना मान जाएगी और शिकारी प्रमुख हैं। इसके अलावा गोविंदा की जोड़ी रवीना टंडन के साथ भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। 

शादी के बाद पहली रात को क्या हुआ, Bhagyashree के पति ने सबके सामने खोला राज, ऐसे किया पत्नी ने रिएक्ट

जल्द ही इस मूवी में दिखेंगे गोविंदा : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) कोरोना लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई वेब सीरीज मेंटलहु़ड में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 2021 में सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में करिश्मा कपूर की एक्टिंग की तारीफ हुई थी। वहीं गोविंदा आखिरी बार 2019 में आई मूवी रंगीला राजा में नजर आए थे। गोविंदा (Govinda) जल्द ही फिल्म शूटआउट एट भायखला में नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें : 
Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Womens Day 2022: जब हीरोइनों ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, अपने दम पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल की फिल्में

International Women Day 2022: मीनाक्षी शेषाद्री से लेकर कंगना तक वो एक्ट्रेस जिनके सामने फीके नजर आए‘हीरो’

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

 

PREV

Recommended Stories

रेखा ने अपनी फैन के साथ किया ऐसा व्यवहार, फैंस बोले- जया बच्चन का रोग लग गया
बॉबी देओल ने 'प्यारे पापा' धर्मेंद्र को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट, कह दी यह बात