
मुंबई। 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी सबसे पॉपुलर जोड़ियों में से एक थी। एक के बाद एक इनकी कई फिल्में सुपरहिट रहीं। आज भी लोग इस जोड़ी को देखना पसंद करते हैं। रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' (India's Got Talent Season) में 90s की ये मशहूर जोड़ी जल्द ही नजर आने वाली है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) स्टेज पर अपनी ही फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में गोविंदा और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) 'सोना कितना सोना है' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान इनकी जोड़ी ब्लैक आउटफिट्स में नजर आ रही है। बता दें ये गाना 1997 में आई फिल्म 'हीरो नंबर वन' का है। गोविंदा-करिश्मा के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- 90s की बेस्ट जोड़ी। ये हमेशा हम सभी की बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी रहेगी। चीची और लोलो हमारे फेवरेट हैं।
करिश्मा-गोविंदा ने साथ में किया इन फिल्मों में काम :
करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और गोविंदा (Govinda) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी जोड़ी आखिरी बार 2000 में आई फिल्म 'शिकारी' में नजर आई थी। गोविंदा-करिश्मा की फिल्मों की बात करें तो इनमें मुकाबला, प्रेमशक्ति, राजाबाबू, दुलारा, खुद्दार, कुली नंबर वन, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर वन, हसीना मान जाएगी और शिकारी प्रमुख हैं। इसके अलावा गोविंदा की जोड़ी रवीना टंडन के साथ भी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।
जल्द ही इस मूवी में दिखेंगे गोविंदा :
वर्क फ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) कोरोना लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई वेब सीरीज मेंटलहु़ड में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 2021 में सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं। इस सीरीज में करिश्मा कपूर की एक्टिंग की तारीफ हुई थी। वहीं गोविंदा आखिरी बार 2019 में आई मूवी रंगीला राजा में नजर आए थे। गोविंदा (Govinda) जल्द ही फिल्म शूटआउट एट भायखला में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें :
Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।