कार्तिक आर्यन और सारा अली खान का इमोशनल लम्हा कैमरे में कैद, देखें कैसे कहा एक-दूसरे को अलविदा

सार

कार्तिक और सारा को एक साथ कई मौको पर साथ देखा जाता रहा है। हाल ही में सारा ने रैंप पर पहली बार कदम रखा था। इस दौरान कार्तिक भी वहां उन्हें सपोर्ट करने के लिए गए हुए थे।

मुंबई. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जोड़ी काफी समय से रिलेशनशिप को लेकर चर्चा  में बनी हुई है। दोनों स्टार्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे एक-दूसरे को बार-बार गले लगाकर अलविदा कहते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सारा जब आखिरी बार एक्टर के गले लगती हैं और जाने का वक्त होता है तो वे उनके चेहरे को भी स्पर्श करती हैं। इस वीडियो को देखने से लगता है कि दोनों का एक-दूसरे से दूर होने का बिल्कुल भी मन नहीं था। दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का जब सारा 'कुली नंबर 1' की शूटिंग के लिए बैंकॉक जा रही थीं। 

 

Latest Videos

रैंप वॉक के दौरान भी साथ में आए थे नजर 

कार्तिक और सारा को एक साथ कई मौको पर साथ देखा जाता रहा है। हाल ही में सारा ने रैंप पर पहली बार कदम रखा था। इस दौरान कार्तिक भी वहां उन्हें सपोर्ट करने के लिए गए हुए थे।

'लव आजकल 2' में ये जोड़ी साथ आएगी नजर

कार्तिक और सारा की जोड़ी को एक साथ इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म 'लव आजकल 2' में देखा जाएगा। फिल्म की शूटिंग जब दिल्ली में चल रही थी तब भी दोनों को एक साथ बाइक पर घूमते हुए देखा गया था। शिमला में चल रही शूटिंग के दौरान भी दोनों की खूब फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे।

करन जौहर के चैट शो से है जोड़ी चर्चा में

बता दें, एक बार सारा अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करन' में गई थीं। इस दौरान उन्होंने कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

JD Vance को लगाया गले-बच्चों को दुलारा...US Vice President का PM Modi ने किया जोरदार वेलकम
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति