अक्षय कुमार के Hera Pheri 3 से हटते ही मेकर्स ने खेला मांइड गेम, अब ऐसा होगा कार्तिक आर्यन का रोल

Published : Nov 15, 2022, 10:40 AM IST
अक्षय कुमार के Hera Pheri 3 से हटते ही मेकर्स ने खेला मांइड गेम, अब ऐसा होगा कार्तिक आर्यन का रोल

सार

इन दिनों फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को कास्ट किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि फिल्म के उनका किरदार हटकर होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस वक्त कई सारी चीजों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ दिनों से उनकी फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri 3) के तीसरे पार्ट को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय फिल्म का हिस्सा नहीं है और उनको कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने रिप्लेस किया है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो हेरा फेरी 3 में कार्तिक, अक्षय वाला कैरेक्टर यानी राजू का रोल प्ले नहीं करेंगे। मेकर्स ने उनके लिए नया किरदार सोचा है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया कि अक्षय अब हेरा फेरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं होंगे, उनके कैरेक्टर राजू को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा। हेरा फेरी 3 में राजू का किरदार नहीं होगा। कार्तिक फिल्म में एक नया रोल निभाते नजर आएंगे।


अक्षय कुमार की लगातार 4 फिल्में रही फ्लॉप
आपको बता दें कि ये साल अक्षय कुमार के लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी चारों फिल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद खबर आई अक्षय को हेरा फेरी 3 से रिप्लेस कर दिया गया है। हालांकि, फिल्म से रिप्वेल वाली को क्लियर करने के लिए वे खुद आगे आए और उन्होंने सारी चीजों को साफ किया। उन्होंने कुछ दिनों पहले हुए एक इवेंट में बताया कि उन्हें हेरा फेरी 3 का ऑफर मिला था लेकिन उन्हें फिल्म का स्क्रीनप्ले पसंद नहीं आया और उन्होंने काम करने से मना कर दिया। जबकि खबरें यह भी थी कि अक्षय फिल्म में काम करने के लिए 90 करोड़ रुपए फीस मांग रहे थे और मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं थे। वहीं, यहीं फिल्म जब कार्तिक आर्यन को ऑफर की तो वे 30 करोड़ में करने के लिए तैयार हो गए हैं।


अनीस बज्मी करेंगे हेरा फेरी 3 को डायरेक्ट
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म हेरा फेरी 3 को अनीस बज्मी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में परेश रावल और सुनील शेट्टी लीड रोल में होंगे। वही, कार्तिक आर्यन फिल्म में एकदम डिफरेंट और दिलचस्प रोल में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने स्क्रिप्ट के हिसाब से फिल्म में कार्तिक के रोल में नया तड़का लगाने का प्लान बनाया है। हालांकि, फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी, याह जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। 

 

ये भी पढ़ें
कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

BOX OFFICE पर सलमान खान की इन 7 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई, इनमें से सिर्फ 4 मूवी ने कमा डाले 2400 Cr

बचपन में ऐसे दिखते थे सलमान-शाहरुख, FLOP अक्षय कुमार को तो पहचान पाना भी मुश्किल, 10 PHOTOS

4 FLOP के बाद अक्षय कुमार अब नहीं लेना चाहते रिस्क, दोबारा खेला माइंड गेम, अब ये होगा नेक्स्ट स्टेप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?