Bhool Bhulaiya 2 Review: हॉरर कॉमेडी संग कहानी में ट्विस्ट, कार्तिक आर्यन-तब्बू पड़े एक-दूसरे पर भारी

Published : May 20, 2022, 10:49 AM ISTUpdated : May 20, 2022, 01:56 PM IST
Bhool Bhulaiya 2 Review: हॉरर कॉमेडी संग कहानी में ट्विस्ट, कार्तिक आर्यन-तब्बू पड़े एक-दूसरे पर भारी

सार

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म डराने के साथ ठहाका लगाने को भी मजबूर कर रही है।

मुंबई. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को अनीज बज्मी में डायरेक्ट किया है। फिल्म में कार्तिक-कियारा के अलावा तब्बू, राजपाल यादव, संजय मिश्रा सहित अन्य स्टार्स नजर आ रहे है। आपको बता दें कि 15 साल पहले आई अक्षय कुमार की विद्या बालन के फिल्म भूल भुलैया के आगे की कहानी कहती है कार्तिक आर्यन की फिल्म। इस फिल्म को देखकर अक्षय कुमार की फिल्म की तरह फील होगा लेकिन इसमें कहानी नई और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे है। फिल्म में हॉरर के साथ रोमांस, कॉमेडी और एक्शन भी देखने को मिल रहा है। फिल्म में कार्तिक-तब्बू एक-दूसरे पर भारी पड़े हैं।


कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की इस फिल्म ने दर्शकों को डराने के साथ ठहाके लगाने को भी मजबूर कर दिया है। फिल्म में दिखाया कि कियारा अपनी शादी से बचने के लिए घर से भाग जाती है।  एक ट्रिप के दौरान उसकी मुलाकात कार्तिक से होती है। फिर कुछ ऐसा होता है कि कियारा जिस बस में जाने वाली होती उसमें जाने से कार्तिक उन्हें रोक देता है और आगे जाकर उसी बस का एक्सीडेंट हो जाता है। घरवाले समझते है कि कियारा की मौत हो गई है, लेकिन वो जिंदा है, लेकिन सच घरवालों को नहीं बताती ताकि शादी से बच सके। फिर कार्तिक-कियारा एक हवेली में पहुंचते है और सभी घरवालों को भी वहीं बुला देते है ताकि कियारा की आखिरी इच्छा पूरी हो सके। इसके बाद सामने आती है मंजूलिका और शुरू होता है डरावना खेल। फिल्म में तब्बू डबल रोल में है जो मंजूलिका और अंजूलिका का किरदार निभा रही है। आगे क्या होता है फिल्म में और कौन होता है असली भूत या फिर खेला जाता है अजीब खेल.. ये सब जानने के लिए देखनी होगी पूरी फिल्म।


कैसी रही एक्टिंग और डायरेक्शन
फिल्म डायरेक्टर अनीज बज्मी ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों का निर्माण किया है। ये पहली बार है जब वे अपने जोनर से निकलकर हॉरर फिल्म की तरफ आए है। हालांकि, इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया है। कार्तिक आर्यन ने फिल्म में अपने रोल के साथ पूरा न्याय किया है। वहीं, फिल्म में तब्बू जो लीड रोल में है, ने शानदार अदाकारी पेश की है। कई ट्वि्स्ट और टर्न के साथ तब्बू कई सरप्राइज भी देती नजर आ रही है। वहीं, कियारा अडवाणी का रोल भी ठीक-ठाक रहा। फिल्म का क्लाइमैक्स सबको हैरत में डाल देगा। 

 

ये भी पढ़ें
सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर

राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

कान्स में ऐश्वर्या राय ने दिखाई कातिलाना अदाएं तो दीपिका पादुकोण ने इस अंदाज में ढाया कहर, PHOTOS

25 करोड़ के आलिशान बंगले में रॉयल लाइफ जीते हैं Jr NTR, देखें घर की Inside Photos

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?