अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ की वजह से करण जौहर से टकराने जा रहे हैं कार्तिक आर्यन, जानिए क्या है वजह

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में बिजी हैं। पहले यह फिल्म इसी साल रिलीज होनी थी पर अब यह अगले साल रिलीज होगी। जानिए कैसे कटरीना कैफ और अर्जुन कपूर की वजह से कार्तिक को अपनी फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी...

एंटरटेनमेंट डेस्क. रोहित धवन के निर्देशन में बन रही कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट सामने आई है। पहले यह फिल्म इस साल 4 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी पर अब मेकर्स ने अनाउंस किया है कि यह अगली साल 10 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट टलने की वजह अर्जुन कपूर और कटरीना कैफ को माना जा रहा है। दरअसल, दोनों ही एक्टर्स की अगली फिल्म भी 4 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है। ऐसे में 'शहजादा' के मेकर्स ने यह क्लैश टालने के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट चेंज कर दी है। हालांकि, 10 फरवरी को भी यह फिल्म करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से टकरा सकती है। बता दें कि रोहित धवन निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोईराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

'फोन भूत' से टकराएगी 'कुत्ते'
वहीं बात करें अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' और कटरीना कैफ की 'फोन भूत' की तो अब यह दोनों फिल्में इस साल 4 नवंबर को एक दूसरे से टकराएंगी। जहां 'कुत्ते' में अर्जुन के अलावा नसीरुद्दीन शाह, तब्बु, कोंकाणा सेन शर्मा, राधिका मदान और कुमुद मिश्रा नजर आएंगे। वहीं 'फोन भूत' में कटरीना के अलावा ईशान खट्टर, सिद्धांत चतुर्वेदी और जैकी श्रॉफ दिखाई देंगे। 

Latest Videos

अल्लू अर्जुन की फिल्म की है रीमेक
'शहजादा', 2020 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' की रीमेक है। फिल्म में अल्लू के अलावा पूजा हेगड़े, तब्बु, मुरली शर्मा और जयराम जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म सुपरहिट रही और 262 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 2020 की और तेलुगु इंडस्ट्री की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म में से एक थी। 

जल्द ही 'कैप्टन इंडिया' पर जुटेंगे
बता दें कि कार्तिक आर्यन और कृति सेनन 'शहजादा' से पहले फिल्म 'लुका छुपी' में भी एक साथ काम कर चुके हैं। वहीं कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे जल्द ही हंसल मेहता के साथ 'कैप्टन इंडिया' पर जुटेंगे। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार एक पायलट की भूमिका में नजर आएंगे। 

और पढ़ें...

गर्लफ्रेंड के साथ घूमते नजर आए ऋतिक, एक्स वाइफ सुजैन ने किया ऐसा कमेंट की यूजर्स ने कर दी कंगना से तुलना

8 भाई-बहनों का परिवार चलाने के लिए मॉडलिंग फील्ड में उतरी थीं कटरीना कैफ, जानिए क्या करती हैं बाकी बहनें

विजय सेतुपति से पहले साउथ के ये सुपरस्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, श्रीदेवी और कमल हासन रहे सबसे सफल
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'बाबा साहब या BJP?' Kejriwal ने पूछा सवाल, आखिर किसके साथ हैं समर्थक #Shorts
Vijay Mallya Case: फ्रॉड 6000 करोड़, वसूले 14000 करोड़... भगोड़ा विजय माल्या क्यों मांग रहा इंसाफ?
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग