पत्नी मीरा राजपूत ने नहीं रखा शाहिद के लिए करवाचौथ का व्रत, बोलीं- 'मुझे खाना बहुत पसंद है'

Published : Nov 05, 2020, 10:49 AM ISTUpdated : Nov 05, 2020, 10:53 AM IST
पत्नी मीरा राजपूत ने नहीं रखा शाहिद के लिए करवाचौथ का व्रत, बोलीं- 'मुझे खाना बहुत पसंद है'

सार

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। करवाचौथ के इस मौके पर सभी एक्टर्स की पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। लेकिन, शाहिद की पत्नी मीरा ने करवाचौथ का व्रत नहीं किया। 

मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। करवाचौथ के इस मौके पर सभी एक्टर्स की पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। लेकिन, शाहिद की पत्नी मीरा ने करवाचौथ का व्रत नहीं किया। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा,'बेबी आई लव यू लेकिन मुझे खाना बहुत पसंद है। हमारे छोटे से परिवार के लिए 'हैप्पी करवाचौथ' मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और हमेशा खुश रहने की कामना करती हूं।' ऐसा था शाहिद का रिएक्शन...

मीरा और शाहिद की केमिस्ट्री काफी दिलचस्प है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते है और अक्सर दोनों अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें डालते रहते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ, मीरा के पोस्ट के बाद हाल ही में शाहिद ने मीरा के साथ एक धुंधली सेल्फी पोस्ट की। शाहीद ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, "#imissyou" इसके लिए मीरा ने जवाब दिया, शहीद के इस पोस्ट को उनके सभी फैंस लाइक कर रहे है और साथ में कमेंट भी कर रहे हैं। 

मीरा राजपूत को मिस कर रहे शाहिद

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म 'जर्सी' का शेड्यूल पूरा किया है। इस मूवी में शाहिद एक क्रिकेटर के किरदार में नजर आएंगे। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद से शाहिद इस फिल्म की शूटिंग को पूरा करने में जुटे है और इस बीच वो अपनी बेटर हाफ मीरा राजपूत को बुरी तरह मिस कर रहे हैं। शाहिद ने मीरा के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा,'आई मिस यू।'

 

5 साल पहले इस जोड़ी ने की थी शादी 

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने 5 साल पहले 2015 में शादी की थी। इस जोड़ी ने 2015 में शादी की थी। इस कपल की उम्र के बीच करीब 13 साल का अंतर है, लेकिन उम्र का ज्यादा गैप कभी भी इनके प्यार के बीच रोड़ा नहीं बनी। इनके अब दो बच्चे मिशा और जैन हैं।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़