Katirna-Vicky Kaushal Marriage: विक्की कौशल कैटरीना को मानते हैं अपना फिल्मी गुरु, एक्टर ने खोला था राज

Published : Dec 06, 2021, 05:47 PM ISTUpdated : Dec 06, 2021, 07:04 PM IST
Katirna-Vicky Kaushal Marriage: विक्की कौशल कैटरीना को मानते हैं अपना फिल्मी गुरु, एक्टर ने खोला था राज

सार

Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ से विक्की कौशल 5 साल छोटे हैं। आज वो प्यार में डूबे हुए हैं और विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कैटरीना का पूरा परिवार लंदन से इंडिया आ चुके हैं और राजस्थान के लिए रवाना भी हो गए हैं। 

मुंबई. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। तीन दिन बाद दोनों एक्टर हमेशा के लिए एकदूजे के हो जाएंगे। राजस्थान के सवाईमाधोपुर में कपल शाही अंदाज में सात फेरे लेंगे। सिक्स सेंसेस फोर्ट रॉयल अंदाज में सजाया जाएगा। जहां 7 से 9 दिसंबर तक वेडिंग के फंक्शन चलेंगे। चारों तर इनकी शादी के चर्चे हैं। कई सेलिब्रिटी जोड़ियों की तरह इनके उम्र में भी फासला है। जब विक्की ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं की थी उस वक्त कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में शुमार थीं।

विक्की कौशल ने खुद बताया है कि वो कैटरीना कैफ को अपना गुरु मानते हैं। दरअसल, 2019 में कैटरीना और विक्की एक साथ इंटरव्यू दे रहे थे। फिल्मी कैपेनियन  में एक सवाल के दौरान एक्टर ने बताया 2009 में जब मैं एक्टिंग स्कूल में था तो उस दौरान कैमरे के सामने हमें 'तेरी ओर..तेरी ओर' गाने पर डांस करने को कहा गया। उसमें कैमरे को गर्ल समझकर परफॉर्म करना था। अपनी तरह एहसास में डूबकर। उनकी बात सुनकर कैट कहती है यानी कि मेरा आपके एक्टिंग में बड़ा योगदान है। तब विक्की कहते हैं कि मैं बहुत घबराहट में हूं कि आज मैं अपने गुरू के सामने बैठा हूं। एक्टर की बात सुनकर कैट सने लगती हैं।

विक्की से पांच साल बड़ी हैं कैटरीना

बता दें कि कैटरीना कैफ से विक्की कौशल 5 साल छोटे हैं। आज वो प्यार में डूबे हुए हैं और विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कैटरीना का पूरा परिवार लंदन से इंडिया आ चुके हैं और राजस्थान के लिए रवाना भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कपल रात तक सवाईमाधोपुर पहुंच जाएंगे।

शादी में शामिल होंगे 120 मेहमान 
कैटरीना और विक्की की शादी में 120 मेहमान शामिल होने की चर्चा है। जिसमें इनके फैमिली और खास दोस्त होंगे। इसके अलावा गेस्ट के लिए कई सारे नियम है। मसलन कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करना होगा। कैमरा और मोबाइल फोन से शादी की तस्वीर निकालना मना होगा। कपल ने शादी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए हैं। 

और पढ़ें:

Katirna kaif Vicky Kaushal Marriage में Neha Kakkar पति रोहनप्रीत संग होंगी शामिल, संगीत में लगाएंगी चार-चांद

Katrina Kaif Vicky Marriage:विक्की की शादी के सवाल पर Janhvi Kapoor का कुछ ऐसा था रिएक्शन

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: दुल्हन बनीं कैटरीना, तो क्या लीक हो गया शादी का वीडियो!

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल