इस शर्त पर की थी Katrina Kaif ने Vicky Kaushal से शादी, वेडिंग के इतने दिन बाद उठा इस राज से पर्दा

Published : Dec 14, 2021, 12:55 PM IST
इस शर्त पर की थी Katrina Kaif ने Vicky Kaushal से शादी, वेडिंग के इतने दिन बाद उठा इस राज से पर्दा

सार

 कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है।इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि कैटरीना ने एक शर्त पर विक्की से शादी करने के लिए हां कहा था। 

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है। शादी के बाद दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग फोटोज शेयर की थी, जिन्हें फैन्स के साथ सेलेब्स द्वारा लाइक किया गया। कपल इन दिनों मालदीव में हनीमून मना रहा है और वहीं, वे सोशल मीडिया पर हल्दी, मेहंदी औ संगीत सेरेमनी की फोटोज भी शेयर कर रहा है। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि कैटरीना ने एक शर्त पर विक्की से शादी करने के लिए हां कहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की के लिए कैटरीना को शादी के लिए इतना आसान नहीं था। कैरीना के एक क्लोज फ्रेंड ने शादी के इतने दिनों बाद इस राज पर से पर्दा उठाया कि कैट किस शर्त पर शादी के लिए तैयार हुई थी। हाल ही में कैट की दोस्त ने दोनों की रिलेशनशिप, रोमांस और शादी को लेकर कई सारी बातें की।

इस बात से डरी थी कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ की करीबी ने बताया कि कैट के लिए ये शादी करना इतना आसान नहीं था। वे अपने पहले के ब्रेकअप कतो लेकर काफी डरी हुई थी। वो विक्की को पसंद करती थी लेकिन वो सोचने के लिए और वक्त चाहती थी। उन्होंने बताया कि विक्की कौशल ने कैट के साथ रिलेशनशिप के 2 महीने बाद ही तय कर लिया था कि यहीं वो लेडी, जिसके साथ वे अपनी पूरी जिंदगी गुजारना चाहते हैं। लेकिन कैटरीना इसके लिए श्योर नहीं थी। हालांकि, विक्की ने अपनी कोशिश जारी और आखिरकार कैटरीना से शादी के लिए हां करवाकर ही मानें।

विक्की कौशल के सामने रखी ये शर्त
कैटरीना कैफ की दोस्त ने बताया- कैट ने विक्की के सामने शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी। उन्होंने शर्त में कहा था कि विक्की को उनकी फैमिली को उतना ही मान-सम्मान देना होगा, जितना वे अपनी फैमिली को देते हैं। विक्की ने बिना सोचे शर्त मान ली और आखिरकार दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में सात फेरे लिए। बता दें कि शादी के बाद कैट काफी खुश है। बता दें कि शादी से पहले विक्की, कैटरीना के परिवारवालों तक से नहीं मिले थे। 

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में होंगे बिजी
हनीमून से मुंबई लौटने के बाद कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। इस फिल्म के कुछ खास सीन्स मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किए जाएंगे। इसके लिए खास सेट्स तैयार किए गए हैं। इसके अलावा कैटरीना श्रीराम राघवन की एक फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हो जाएंगी। वहीं, विक्की भी सारा अली खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा भी उनके पास कुछ और प्रोजेक्ट्स है, जिनपर वे जल्दी ही काम शुरू करेंगे। 

 

ये भी पढ़ें -
Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी ह

Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी  Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा

Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?