
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। हर तरफ मीडिया में बस इनकी शादी के ही चर्चे हैं। हालांकि, कैटरीना या विक्की कौशल में से किसी ने भी अभी शादी का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है। इसी बीच, कैटरीना कैफ की मां हाल ही में मुंबई में एक शॉपिंग स्टोर से निकलती दिखीं।
कैटरीना कैफ की मां Suzanne Turquotte का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो शॉपिंग के बाद दुकान से बाहर आते हुए नजर आ रही हैं। कैटरीना की मां दुकान से निकलने के बाद सीधे अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा है। कैटरीना की मॉम जैसे ही कार में बैठती हैं तो उनका मोबाइल बाहर गिर जाता है। वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स कैटरीना की मां के मोबाइल को लेकर फिक्रमंद नजर आए।
7 से 9 दिसंबर के बीच होगी कैटरीना-विक्की की शादी :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना और विक्की कौशल की शादी राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के होटल सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होगी। ये आलीशान रिसॉर्ट रणथम्भौर नेशनल पार्क के करीब ही है। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल यहां हिंदू रीति-रिवाज से रॉयल वेडिंग करेंगे। बता दें कि शादी से पहले 7 दिसंबर को संगीत सेरेमनी, जबकि 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म होगी। हालांकि, अभी तक कैटरीना कैफ या विक्की कौशल की ओर से शादी की डेट अनाउंस नहीं की गई है।
कैटरीना-विक्की की शादी में शामिल होंगे ये मेहमान :
वहीं, कैटरीना-विक्की की शादी में शामिल होने वाले कुछ खास मेहमानों की लिस्ट भी सामने आ चुकी हैं। इनमें शाहरुख खान के अलावा करण जौहर, रोहित शेट्टी, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शशांक खेतान, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, वरुण धवन और नताशा दलाल का नाम भी शामिल है। हालांकि, शादी में करीब 200 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें -
शादी के बंधन में बंधा Kundali Bhagya का एक्टर, फेरे लेते ही चूमा नई नवेली दुल्हन का माथा, PHOTOS
खेल रहा था Kareena Kapoor का बेटा तो सामने आ गया 1 लड़का और बिगड़ गया Taimur का मूड, ये भी दिखे
Ram Balram @ 41: जब पति की हरकतों को देख आपा खो बैठी Jaya Bachchan ने जड़ दिया था Rekha को थप्पड़
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।