Katrina Kaif ने शादी के 25 दिन बाद शेयर की PHOTO, एक्ट्रेस को देख एक बोला- जल्दबाजी में पैंट भूल गईं दीदी

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को 25 दिन हो चुके हैं। कपल ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में शादी की थी। शादी के बाद अब कैटरीना कैफ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो खुले बालों में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। 

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को 25 दिन हो चुके हैं। कपल ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान के बरवाड़ा फोर्ट में शादी की थी। शादी के बाद अब कैटरीना कैफ ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो खुले बालों में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। कैटरीना की ये फोटो उनके ससुराल की लग रही है। फोटो शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा- होम स्वीट होम। कैटरीना की तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। 

एक शख्स ने कैटरीना की फोटो पर कमेंट करते हुए पूछा- खुश तो हो ना ससुराल में दीदी? वहीं एक और शख्स ने लिखा- हनीमून के बाद कैटरीना कैफ। एक शख्स ने कहा- पता नहीं ऐसा क्यों लगता है कि ये अभी भी सिंगल हैं। एक और यूजर ने कहा- आपका मंगलसूत्र दिख रहा है। एक ने लिखा- जल्दी-जल्दी में आप पैंट पहनना ही भूल गईं। इसलिए जल्दी नहीं करनी चाहिए, जल्दी का काम शैतान का होता है। 

Latest Videos

अब तक कैटरीना ने नहीं दिया रिसेप्शन : 
बता दें कि कपल ने पिछले महीने अपने नए घर में क्रिसमस पार्टी रखी थी, जहां उनके बेहद करीबी दोस्त पहुंचे थे। पार्टी में कैटरीना (Katrina Kaif) ने मिनिमल लुक वाली मल्टीकलर फ्रॉक पहनी थी। वहीं, विक्की व्हाइट शर्ट और पैंट में नजर आए। कैटरीना ने क्रिसमस के मौके पर पोस्टकार्ड लैंटर्न मिनी ड्रेस पहनी थी। बता दें कि कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले थे। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपना रिसेप्शन जनवरी तक टाल दिया है। रिपोर्ट्स के मानें तो तो विक्की और कैटरीना (Katrina Kaif) फिलहाल रिसेप्शन डेट्स को लेकर ऑप्शन देख रहे हैं। 

कैटरीना ने पहली रसोई में बनाया था हलवा : 
शादी के फौरन बाद कपल हनीमून के लिए मालदीव्स गया और यहां से लौटने के बाद कैटरीना कैफ अपने ससुराल पहुंचीं। कैटरीना (Katrina Kaif) ने यहां ससुरालवालों के लिए पहली रसोई में हलवा बनाया। अपनी नई नवेली पत्नी के हाथों से बना हलवा खाके विक्की कौशल खुद को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर उन्होंने कैटरीना की तारीफ के पुल बांध दिए। विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैटरीना के हाथों से बने हलवे को अब तक का 'सबसे बेस्ट' हलवा बताया। विक्की ने कैटरीना द्वारा बनाए गए हलवे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- बेस्ट एवर हलवा। इसके साथ ही उन्होंने Kiss वाले इमोजी भी शेयर किए। बता दें कि कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। 

ये भी पढ़ें :
RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई

क्या Sunny Deol की हीरोइन को फिर हुआ प्यार, इनसे भी पहले जुड़ चुका नाम, एक की वजह से खानी पड़ी थी चप्पल

Nirupa Roy Birthday: Amitabh Bachchan की ऑनस्क्रीन मां को इत्तेफाक से मिली थी पहली फिल्म, दिलचस्प है किस्सा

Aditya Pancholi Birthday: 20 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे आदित्य पंचोली, दो बार रेप का लग चुका आरोप

बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor

Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kiren Rijiju: 'हमारे पास संख्या, हम दबने वाले नहीं, कांग्रेस सदन और देश से माफी मांगे' #Shorts
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल