Katrina Kaif ने Vicky Kaushal के साथ शेयर की घर की पहली झलक, सामने समंदर और...

सार

 कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का घर मुंबई के सबसे पॉश एरिया में मौजूद हैं, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कपल हर महीने इस घर में रहने के लिए 9 लाख रुपए किराया देंगे। 

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) अब अपनी नई दुनिया को बसाने में जुट गए हैं। शादी और हनीमून के बाद कपल अपने नए घर में शिफ्ट हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मालदीव में हनीमून मनाने के बाद कैट और विक्की अपने नए घर में पूजा कराई और फिर यहां रहने आ गए। बॉलीवुड की सुपरस्टार में शुमार कैटरीना कैफ लगातार अपने इंस्टाग्राम से कभी शादी की तो कभी शादी के बाद की रस्मों की तस्वीर शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने नए घर की पहली झलक फैंस के साथ साझा कीं।

कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो और विक्की एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए हैं। सामने अरेबियन सी का खूबसूरत नज़ारा दिख रहा है। एक्ट्रेस ने इस स्टोरी को कैप्शन देते हुए लिखा है, होम और साथ में हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।

Latest Videos

पॉश एरिया में मौजूद हैं कैट-विक्की का घर

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का घर (Katrina Kaif and Vicky Kaushal House) मुंबई के सबसे पॉश एरिया में मौजूद हैं, जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बिल्डिंग का नाम है ओमकार 1973. ये घर मुंबई के जुहू में मौजूद है। दोनों ने इसे किराए पर लिया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर में रहने का किराया 9 लाख रुपए है। बता दें कि इसी बिल्डिंग में अनुष्का शर्मा (anushka sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का भी घर हैं। यानी कैटरीना और अनुष्का एक दूसरे के पड़ोसी हैं।

रिसेप्शन पार्टी पर संशय 

आपको बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित बरवाड़ा फोर्ट में शादी के बाद कपल के दोस्तों और करीबियों को ग्रैंड रिसेप्शन का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले थे। लेकिन ताजा जनकारी की मानें तो उन्होंने अपना रिसेप्शन जनवरी तक खिसका दिया है। ऐसा करने की कुछ वजह सामने आ रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो विक्की और कैटरीना रिसेप्शन डेट्स को लेकर ऑप्शन देख रहे हैं। प्लान है कि या तो आने वाले हफ्ते में रिसेप्शन करना है। वहीं, रिसेप्शन डेट जनवरी के शुरुआती हफ्ते में पुश की जा सकती है, क्योंकि इस वक्त मुंबई में कोरोना केस बढ़ रहे हैं।

और पढ़ें:

AISHWARYA RAI इन 6 मौकों पर आईं सुर्खियों में, पर्पल लिप की वजह से बना था उनका मजाक

Round Up 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम

वे यूपी से डरे हुए हैं, ऐश्वर्या को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाने पर जया बच्चन का रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन