- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Aishwarya Rai इन 6 मौकों पर आईं सुर्खियों में, पर्पल लिप की वजह से बना था उनका मजाक
Aishwarya Rai इन 6 मौकों पर आईं सुर्खियों में, पर्पल लिप की वजह से बना था उनका मजाक
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों सुर्खियों में हैं। पनामा पेपर्स में उनका नाम आने के बाद प्रवर्तन निदेशाल (ED) ने उनसे पूछताछ की। दिल्ली में उनसे घंटों सवाल-जवाब किए गए। हर तरफ अब विश्व सुंदरी के चर्चे हैं। ये पहली बार नहीं है जब बच्चन खानदान की बहू सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर ये हाइलाइट हो चुकी हैं। कभी फैशन सेंस को लेकर तो कभी विज्ञापन को लेकर। आइए जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चर्चा में आईं....

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai) इंटरनेशनल फेम हैं। दुनिया के कई बड़े इवेंट्स में उन्हें बुलाया जाता है। वो जब भी जाती हैं अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऐश्वर्या कई बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी हैं। साल 2016 में जब वो रेड कारपेट पर उतरी तो हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया। ऐश्वर्या ने इस फिल्म फेस्टिवल के लिए पिंक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। इसके साथ उन्होंने पर्पल लिपस्टिक लगाई थी, जो उन पर बिल्कुल नहीं जंच रही थी।उनके बोल्ड मेकअप कलर चॉइस को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आए थे। कई लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया था। ऐश्वर्या के समर्थन में पूरा बच्चन परिवार उतर आया था। अमिताभ बच्चन ने कहा था कि इसमें गलत क्या है। वहीं, अभिषेक बच्चन ने भी ऐश्वर्या के इस लुक की तारीफ करते हुए कहा था, 'वो पर्पल लिपस्टिक में अच्छी लग रही थीं।'
ऐश्वर्या राय साल 2012 में मां बनने के बाद कान ( Cannes)रेड कारपेट पर पहुंची तो लोगों को उनका पोस्ट-प्रेगनेंसी लुक रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। उनका बढ़ा हुआ वजह लोगों को पसंद नहीं आया। ऐश्वर्या एली साब की डिजाइन की हुई ब्राउन रंग के गाउन में रेड कार्पेट पर नज़र आईं थी।
ऐश्वर्या लंबे समय तक कल्याण जूलर्स की ब्रैंड एम्बेसडर रही हैं। इसी सिलसिले में 2015 में इन्होंने इसी ब्रैंड के लिए एक ऐड शूट किया जो लोगों को पसंद नहीं आया। इस शूट में ऐश्वर्या किसी महारानी की तरह बैठी हुई हैं और एक गरीब दिखने वाला बच्चा उनके पीछे छाता लेकर खड़ा है। इस ऐड का कई सोशल ऑर्गनाइज़ेशन्स ने ये कहते हुए विरोध किया कि ऐश्वर्या का ये विज्ञापन बाल मजदूरी को बढ़ावा दे रहा है। इस ऐड के लिए लोगों ने इन्हें निशाने पर भी लिया था।
फिल्मेकर मधुर भंडारकर और ऐश्वर्या राय के बीच भी अनबन सुर्खियों में रह चुकी हैं। फिल्म 'हीरोइन' के लिए मधुर भंडारकर की पहली पसंद करीना कपूर नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय थीं। ऐश्वर्या ने फिल्म साइन भी कर ली थी और काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन तब वो प्रेग्नेंट थी। मधुर भंडारकर का कहना है कि एक्ट्रेस ने उनसे प्रेग्नेंसी की बात छुपाई थी और बीच में फिल्म छोड़ दी, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हैं। वो पब्लिक प्लेस पर उसका हाथ थामकर ही चलती हैं। जिसकी वजह से वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। एक बार ऐश ने बेटी के लिप्स पर Kiss करते हुए फोटो शेयर की थी। लोगों को मां-बेटी का ये अंदाज पसंद नहीं आया था। हालांकि, कई लोगों ने उनका सपोर्ट किया था और कहा था कि ये मां -बेटी की बॉन्डिंग हैं।
साल 2021 के शुरुआत में भी ऐश्वर्या राय सुर्खियों में आ चुकी हैं। एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने पेट पर हाथ रखकर पोज दिया था। ऐसे में कयास लगाए गए थे कि ऐश्वर्या दोबारा मां बनने वाली हैं।
बता दें कि पनामापेपर्स के मामले में बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लैक मनी को छिपाने के लिए ऐश्वर्या कथित तौर पर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में 2005 में बनी एक फर्जी कंपनी अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर बनीं।
इस कंपनी में केवल ऐश्वर्या ही नहीं बल्कि उनके पिता, मां और भाई भी डायरेक्टर थे। इस कंपनी का शुरुआती पेड-अप कैपिटल 50 हजार डॉलर था। हर शेयर की कीमत 1 डॉलर थी और सभी डायरेक्टर्स के पास 12,500 शेयर थे। आरोप है कि इस शेल यानी फर्जी कंपनी के जरिए ब्लैक मनी को देश से बाहर भेजा गया। साल 2008 में अचानक इस कंपनी ने काम करना बंद कर दिया।
और पढ़ें:
ROUND UP 2021: कोई फंसा रेप केस में तो किसी ने खाई जेल की हवा, विवाद में रहा इन TV सेलेब्स का नाम
Kiara Advani के बाद अब सामने आई Sridevi की हमशक्ल, नैन-नक्श से कदकाठी तक सबकुछ सेम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।