- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 83 की स्क्रीनिंग में पहुंची Bhagyashree की बेटी, खूबसूरती के मामले में मां से कहीं आगे हैं 26 साल की Avantika
83 की स्क्रीनिंग में पहुंची Bhagyashree की बेटी, खूबसूरती के मामले में मां से कहीं आगे हैं 26 साल की Avantika
- FB
- TW
- Linkdin
भाग्यश्री (Bhagyashree) के दो बच्चे हैं। बेटे अभिमन्यु का जन्म 1990 में हुआ। वहीं 5 साल बाद भाग्यश्री ने 1995 में बेटी अवंतिका को जन्म दिया। 26 साल की अवंतिका अपनी मॉम भाग्यश्री की तरह ही बेहद सुंदर और ग्लैमरस हैं। अवंतिका ने लंदन के Cass बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। वो यहां से बिजनेस और मार्केटिंग की डिग्री ले चुकी हैं।
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने कुछ महीनों पहले अपनी बेटी अवंतिका के साथ एक शादी में शिरकत की थी। अवंतिका ने शादी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें मां-बेटी दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
भाग्यश्री (Bhagyashree) की बेटी अवंतिका (Avantika) को ट्रैवलिंग, डांसिंग, फैशन और दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करना काफी पसंद है। एक समय था, जब अवंतिका म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक के भतीजे अरमान मलिक को डेट करती थीं।
अवंतिका दसानी (Avantika Dasani) फिल्म इंडस्ट्री में कब डेब्यू करेंगी, इसके बारे में साफतौर पर तो फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वो किसी तेलुगु फिल्म से जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में भाग्यश्री ने बताया था कि उनकी बेटी अवंतिका ने एक वेब शो के लिए शूट किया है।
वहीं भाग्यश्री (Bhagyashree) के बेटे अभिमन्यु दसानी ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में अभिमन्यु के अलावा राधिका मदान, गुलशन देवैया और महेश मांजरेकर ने काम किया है। अभिमन्यु जल्द ही एक और फिल्म 'निकम्मा' में नजर आएंगे।
बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) का जन्म महाराष्ट्र में सांगली की रॉयल फैमिली में हुआ। महाराष्ट्र के शाही पटवर्धन खानदान में भाग्यश्री 23 फरवरी, 1969 को श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधोराव पटवर्धन के यहां पैदा हुईं। भाग्यश्री का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यराजे पटवर्धन है।
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने करियर की जगह परिवार को चुनना क्यों ठीक समझा था। भाग्यश्री के मुताबिक, मैंने प्यार किया की कामयाबी और शादी के बाद मुझ पर एक मां के रुप में सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी। एक तरफ परिवार था तो दूसरी तरफ करियर।
बहुत मुश्किल दौर था, लेकिन मैंने अपने परिवार को चुना क्योंकि उस वक्त मैं मां बन चुकी थी। ऐसे में करियर की तरफ बढ़ती तो बच्चों को सही शिक्षा नहीं दे पाती। मुझे जो संस्कार माता-पिता से मिले शायद मैं अपने बच्चों को नहीं दे पाती। जब आप इंडस्ट्री में होते हैं तो परिवार के लिए टाइम निकालना मुश्किल हो जाता है।
भाग्यश्री (Bhagyashree) ने इंटरव्यू में अपने बच्चों और अन्य काम के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि वे हसबैंड के साथ मिलकर मीडिया कंपनी सृष्टि एंटरटेनमेंट चलाती हैं। उनकी बेटी अवंतिका ने लंदन से बिजनेस में ग्रैजुएशन किया है और बेटा बॉलीवुड में आ चुका है। भाग्यश्री आखिरी बार कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें-
तो क्या इस वजह से भाग्यश्री ने छोड़ दीं फिल्में, शादी के सालों बाद पति को लेकर किया बड़ा खुलासा
किसिंग सीन से प्रेग्नेंसी तक, विवादों में फंसीं Aishwarya Rai तो हरदम ढाल बन खड़े रहे ससुर Amitabh Bachchan
सास-ससुर संग मस्ती में जीभ चिढ़ाती दिखी Priyanka Chopra, लेकिन खली इस खास की कमी, याद कर कही ये बात
Kareena Kapoor का बेटा इनके आगे मम्मी-पापा को कुछ नहीं समझता, इनपर जान छिड़कता है Taimur Ali Khan
पत्नी संग करोड़ों का बिजनेस करते हैं Salman Khan के भाई, 22 साल पहले इसलिए किया था मौलवी को किडनेप