Katrina Kaif Vicky Marriage: कार से बड़ा बैग लेकर उतरीं कैटरीना की बहन इसाबेल, एक बोला- शादी तो पक्का हो रही

Published : Dec 05, 2021, 08:24 PM IST
Katrina Kaif Vicky Marriage: कार से बड़ा बैग लेकर उतरीं कैटरीना की बहन इसाबेल, एक बोला- शादी तो पक्का हो रही

सार

कैटरीना कैफ  (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इस वक्त बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। हर पल इनकी शादी से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। 

मुंबई। कैटरीना कैफ  (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इस वक्त बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। हर पल इनकी शादी से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है। हाल ही में कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी कार से एक बड़ा-सा बैग लेकर उतरती नजर आ रही हैं। इस बैग के साथ इसाबेल ने मीडिया के सामने पोज दिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था। इसाबेल के हाथों में बैग देखकर लोगों को यकीन हो गया है कि कैटरीना पक्का शादी कर रही हैं। 

एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- उसके हाथ में मान्यवर का बैग है। मतलब शादी पक्का हो रही है। वहीं एक और शख्स ने लिखा- अरे ये कैटरीना नहीं उसकी बहन है। एक बोला- मास्क में तो ये बिल्कुल कैटरीना की तरह ही लग रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना और विक्की कौशल 3 दिन बाद यानी 9 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं। हालांकि, अब तक दोनों में से किसी ने भी शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। 

हर दिन शादी की नई शर्तें : 
एंटरटेनमेंट पोर्टल बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी में शामिल होने वाले एक मेहमान ने बताया है कि आए दिन कैटरीना (Katrina Kaif) की शादी को कॉर्डिनेट कर रही टीम द्वारा नया नियम भेजा जाता है। मेहमान ने कहा- मैं नहीं जानता कि ये सब उनकी टीम कर रही है, या फिर कपल खुद अपनी शादी को इतना सीक्रेट रखना चाहता है। हर दिन शादी में शामिल होने की नई शर्तें बता दी जाती हैं। ये शादी हो रही है या कोई स्टेट सीक्रेट है, जिसे इतना ज्यादा छुपाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए आप कुछ नए नियम बनाए गए हैं, जिसके मुताबिक, मेहमानों को नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) साइन करना पड़ेगा। इसके मुताबिक, मेहमान शादी में न तो फोटो खींच सकेंगे और ना ही वीडियो बना सकेंगे।

ये भी पढ़ें -
Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम


Sarika Birthday: पैसों के लिए फिल्मों में जबरदस्ती काम करवाती थी मां, यूं शादीशुदा पर आया था दिल

अनबन की खबरों के बीच ब्वॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग यहां एन्जॉय कर रहीं Malaika Arora, सामने आईं New Photos

जो लड़की बनने वाली थी बहू उसी की बहन पर आ गया था Jaaved Jaaferi के पापा का दिल, ऐसी है एक्टर की Family

शुरू हुई Ankita Lokhande की शादी की रस्में, होने वाले पति की गोद में बैठ खिलखिलाती दिखी दुल्हनिया

इवेंट में सबके सामने सरक गई Shilpa Shetty की ड्रेस, फिर यूं संभाला हाथ से, इन हीरोइनों का दिखा बोल्ड लुक

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

24 जनवरी की 7 बड़ी खबरें: ट्रंप का टैरिफ अल्टीमेटम, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है PAK, मौनी रॉय से बदसलूकी
Border 2 एक्टर को करनी पड़ी मुंबई मेट्रो की सवारी, ये वीडियो हुए वायरल