
मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी कर रहे हैं। इसके लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के चौथ बरवाड़ा फोर्ट में मेहमानों का आना शुरू हो गया है। सोमवार को कैटरीना की बहन नताशा जयपुर एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ नजर आईं। वो यहां से सीधे सिक्स सेंसेस फोर्ट के लिए रवाना हो गईं। इसके अलावा कैटरीना की दोस्ता अनाहिता श्रॉफ भी शादी में शामिल होने के लिए पहुंच गई हैं। बता दें कि विक्की कौशल की शादी के लिए शेरवानी भी तैयार हो चुकी है। एक शख्स उनकी शेरवानी लिए घर के बाहर नजर आया।
बता दें कि एयरपोर्ट से मेहमानों को रिसीव करने के लिए 25 लोगों की टीम बनाई गई है। सोमवार को कैटरीना की फैमिली के 32 लोग व कुछ दूसरे सेलेब्स जयपुर पहुंचे हैं। वहीं कैटरीना और विक्की भी शाम तक एक अलग चार्टर विमान से जयपुर पहुंचेंगे। इसके पहले ही बाउंसर्स की टीम भी होटल और एयरपोर्ट पर पहुंच गई है। उन्होंने सिक्योरिटी की व्यवस्था संभाल ली है। सिक्योरिटी को देखते हुए होटल का लैंडलाइन भी बंद करा दिया गया है। सारे बाउंसर्स एक-दूसरे से वॉकी टॉकी के जरिए बातचीत करेंगे।
सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की कंपनी को मिला सुरक्षा का जिम्मा :
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा (Shera) कैटरीना की शादी में सिक्युरिटी का जिम्मा संभालेंगे। शेरा को शादी में एक्स्ट्रा सिक्युरिटी का जिम्मा दिया गया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शेरा की कंपनी को बरवाड़ा फोर्ट में सिक्युरिटी इंचार्ज का जिम्मा दिया गया है। बरवाड़ा में बॉलीवुड सेलेब्स और वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए शेरा को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जयपुर की कंपनी भी देखेगी सिक्योरिटी :
VIP गेस्ट्स की सिक्युरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को भी दिया गया है। इस दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ये बाउंसर भी रविवार को यहां पहुंच जाएंगे। होटल में केवल गेस्ट, इवेंट कंपनी और ऑथोराइज्ड होटल स्टाफ ही एंट्री कर सकेगा। मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि होटल के जिस हिस्सा में शादी होगी, वहां हाई सिक्युरिटी की व्यवस्था है। होटल के पिछले हिस्से से कर्मचारियों को अंदर जाने की इजाजत है। इसके लिए दो चेक पोस्ट बनाए गए हैं। टाइट चैकिंग और आई कार्ड दिखाने के बाद ही अंदर एंट्री मिलेगी।
शादी में शामिल होंगे 120 मेहमान :
कैट-विक्की की शादी में करीब 120 गेस्ट के शामिल होने की उम्मीद है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पार्किंग, बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि की जिम्मेदारी पंचायत की होगी, जबकि वीआईपी गेस्ट के आने-जाने दौरान यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी बरवाड़ा पुलिस की होगी। जिस जगह शादी होगी उस एरिया से दूर-दूर पर बैरीकेड्स लगाएं गए हैं, ताकि हर कोई अंदर न सके। गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम
Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन
Katrina Kaif Vicky Marriage : स्पेशल तौर पर डिजाइन किए कांच से बने रॉयल मंडप में 7 फेरे लेगा कपल