Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: लग्जीरियस टेंट में रहेंगे VVIP गेस्ट, एक रात का इतना है किराया

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके वेडिंग प्लानर्स ने रिसॉर्ट में वीवीआईपी मेहमानों के लिए 8 से 10 टेंट बुक किए हैं। 

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की हर जानकारी पाने के लिए फैन्स बेहद एक्साइटेड है। वहीं, कपल की शादी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर भी सामने आ रही है। बता दें कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन 7 फेरे लेने के लिए राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा देर रात पहुंचे। शादी के लिए किले को रोशनी से सजा दिया गया है। वहीं, मेहमानों का स्वागत भी शाही अंदाज में किया जा रहा है। हालांकि, दोनों ने अभी भी अपनी शादी को लेकर चुप्पी साध रखी है। लेकिन उनकी शादी से जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है। नई रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने वीवीआईपी मेहमानों के लिए विशेष व्यवस्था की है। शादी में आने वाले वीबीआईपी गेस्ट के रहने के लिए लग्जीरियस टेंट की व्यवस्था की गई है।


इतना है एक रात का किराया
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की और कैटरीना के वेडिंग प्लानर्स ने रिसॉर्ट में वीवीआईपी मेहमानों के लिए 8 से 10 टेंट बुक किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो टेंट का हर रात का किराया 70,000 रुपए से शुरू होता है। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सिर्फ कपल के वेडिंग प्लानर्स ही कोड जानते हैं और गेस्ट के नाम और होटल स्टाफ को ही नंबर दिया गया है। बता दें कि सोमवार शाम लवबर्ड्स को जयपुर एयरपोर्ट पर देखा गया। उनकी गाड़ियां विवाह स्थल में प्रवेश करते देखी गई। 

Latest Videos


इस गाने पर करेंगे डांस
आपको बता दें कि अपनी संगीत सेरेमनी में कैटरीना-विक्की फिल्म सिंग की किंग के गाने तेरी ओर... पर परफॉर्मेंस देंगे। ये कैटरीना की ही फिल्म का गाना है। इस फिल्म कैटरीना के साथ अक्षय कुमार लीड रोल में थे। संगीत सेरेमनी के लिए पूरे फोर्ट को शानदार रोशनी से सजा दिया गया। ये रोशनी आने वाले 4 दिनों तक ऐसी ही जगमगाती रहेगी। बता दें कि संगीत सेरेमनी के साथ ही दुल्हन कैटरीना के हाथों में दूल्हे के नाम की मेहंदी भी रचाई जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना की शादी में करीब 400 लड़कियों और महिलाओं के हाथों में मेहंदी रचने वाली है। मेहंदी सेरेमनी की गाला नाइट के लिए करीब 400 मेहंदी के हर्बल कोन विवाह स्थल पहुंच गए हैं। 


- कैट-विक्की की शादी में करीब 120 गेस्ट के शामिल होने की खबर है। शादी की गेस्ट लिस्ट में शशांक खेतान, करण जौहर, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नताशा दलाल, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, नेहा धूपिया और अंगद बेदी के नाम शामिल हैं।
 

ये भी पढ़ें -

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage: शादी से पहले बच्चों को लेकर होने वाली दुल्हनिया ने बताया ये प्लान

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना को लड़कों में पसंद है ये 3 चीजें, विक्की ने यूं किया इम्प्रेस

पति से 5 साल बड़ी हैं Katrina Kaif, ऐश्वर्या समेत इन 9 हीरोइनों ने भी शादी के लिए नहीं देखी दूल्हे की उम्र

Salman Khan के भाई से Kareena Kapoor की बहन तक की शादी में खर्च हुए करोड़ों फिर भी नहीं टिक पाया रिश्ता

Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage:शादी से पहले सामने आई कैटरीना की फोटो, होनेवाले दूल्हे के घर पहुंची

Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
Sunita Williams Return : सुनीता विलियम्स के इंतजार में परिजन, चचेरे भाई दिनेश रावल ने दी खास जानकारी
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह