Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage : 7 घोड़ों के रथ पर सवार हो मंडप में होगी दूल्हे राजा की ग्रैंड एंट्री

Published : Dec 06, 2021, 08:54 AM ISTUpdated : Dec 06, 2021, 08:57 AM IST
Katrina Kaif Vicky Kaushal Marriage : 7 घोड़ों के रथ पर सवार हो मंडप में होगी दूल्हे राजा की ग्रैंड एंट्री

सार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से जुड़े अपडेट हर दिन सुनने को मिल रहे हैं। खबर है कि इस शादी को और ज्यादा रॉयल बनाने के लिए दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल 7 सफेद घोड़ों के रथ पर सवार होकर शादी के मंडप में ग्रैंड एंट्री लेंगे।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी से जुड़े अपडेट हर दिन सुनने को मिल रहे हैं। दोनों की करीबी आए दिन कोई न कोई नई बात शेयर कर ही देते हैं। इसी बीच एक करीबी सूत्र ने शादी के जुड़ा एक नया अपडेट दिया है। सूत्र का कहना है कि यह शादी बेहद शाही अंदाज में होने वाली है। इस शादी को और ज्यादा रॉयल बनाने के लिए दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल 7 सफेद घोड़ों के रथ पर सवार होकर शादी के मंडप में ग्रैंड एंट्री लेंगे। बता दें कि शादी के स्पेशल मंडप तैयार करवाया जा रहा हैं। ये मंडप कांच का बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां लगने वाले टेंट को खासतौर मुंबई से मंगवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवारवाले 7 दिसंबर से पहले राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे। 


एकदम प्राइवेट रखी है वेडिंग सेरेमनी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी शादी को रॉयल वेडिंग का लुक जरूर दे रहे हैं लेकिन कपल ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा है। वे नहीं चाहते कि उनकी शादी बिन बुलाए लोग शामिल हो। उन्होंने शादी में शामिल होने वाले गेस्ट से एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया है। इस ग्रैंड वेडिंग न तो कैमरामैन और न ही मोबाइल ले जाने की अनुमति है। गेस्ट विशेष कोड के जरिए ही शादी में शामिल हो पाएंगे। बता दें कि शादी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में होगी। शागी से पहले वाली रस्में 7 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। 


हेलीकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू पहुंचेंगे कपल
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने आज यानी 6 दिसंबर को जयपुर जाने का प्लान बनाया है। जयपुर से वे हेलीकॉप्टर से वेडिंग वेन्यू जाएंगे। कपल अपनी शादी को मीडिया की नजरों से छुपाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। दोनों की शादी एकप्राइवेट सेरेमनी होगी, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के बाद दोनों इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे। 


- सवाई माधोपुर के डीएम राजेंद्र किशन ने विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की शादी के दौरान चार दिनों के लिए कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में कोरोना महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये निर्देश दिए है कि शादी में शामिल होने वाले गेस्ट को वैक्सीन के दोनों डोज लगे होने चाहिए।

 

ये भी पढ़ें -
Vicky Kaushal Katrina Kaif Wedding: दूल्हे के पापा ने इन लोगों के लिए घर के बाहर किया खाने का इंतजाम

Katrina Kaif Family : 8 भाई-बहनों में पांचवे नंबर की हैं कैटरीना कैफ, बचपन से ही रहीं पिता के प्यार से महरूम

Katrina Kaif Vicky Marriage : शादी के इतने दिन पहले होटल हाई सिक्युरिटी के हवाले, मोबाइल भी किया बैन

Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: एक जुनून के चलते विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की नौकरी को मारी थी ठोकर

Katrina Kaif Vicky Marriage : स्पेशल तौर पर डिजाइन किए कांच से बने रॉयल मंडप में 7 फेरे लेगा कपल

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

25 साल से किसी भी डिनर पर क्यों नहीं गए सलमान खान? एक्टर का शॉकिंग खुलासा
पापा धर्मेंद्र को ईशा देओल ने किया याद, नहीं भूली सनी-बॉबी को-VIDEO में दिखाई झलक