Katrina Kaif-Vicky Kaushal मुंबई में 20 दिसंबर को देंगे ग्रैंड रिसेप्शन, बिना इस चीज के नहीं मिलेगी एंट्री

Published : Dec 16, 2021, 08:20 AM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 08:23 AM IST
Katrina Kaif-Vicky Kaushal मुंबई में 20 दिसंबर को देंगे ग्रैंड रिसेप्शन, बिना इस चीज के नहीं मिलेगी एंट्री

सार

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद कपल के दोस्तों और करीबियों को ग्रैंड रिसेप्शन का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।

मुंबई। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। हाल ही में कपल मालदीव्स से हनीमून मनाकर मुंबई लौट आया है। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित बरवाड़ा फोर्ट में शादी के बाद कपल के दोस्तों और करीबियों को ग्रैंड रिसेप्शन का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना-विक्की 20 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। हालांकि, रिसेप्शन में आने वाले मेहमानों को एक शर्त पूरी करनी होगी। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना कैफ और उनकी फैमिली क्रिसमस से पहले अपने दोस्तों के लिए एक शानदार रिसेप्शन देना चाहती है। हालांकि, रिसेप्शन के लिए BMC (मुंबई महानगर पालिका) से परमिशन लेनी होगी। महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच अगर रिसेप्शन के लिए परमिशन मिलती भी है तो इसमें शामिल होने वाले मेहमानों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। सभी मेहमानों को RT-PCR टेस्ट कराने के साथ ही उसकी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। बता दें कि कैटरीना-विक्की के रिसेप्शन में अमिताभ बच्चन के अलावा सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, अक्षय कुमार समेत कई सेलेब्स शामिल हो सकते हैं। 

विक्की-कैटरीना ने नहीं लगाया मास्क : 
हाल ही में जब विक्की-कैटरीना मालदीव्स से हनीमून मनाकर मुंबई पहुंचे तो दोनों ने ही मास्क नहीं लगाया था। देश भर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 50 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 28 सिर्फ महाराष्ट्र में हैं। वहीं राज्य के अंदर की बात करें तो अकेले मुंबई में बुधवार तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 12 मरीज हैं। हाल ही में करण जौहर की पार्टी से लौटीं करीना कपूर और अमृता अरोड़ा भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। 

जल्द नए घर में शिफ्ट होगा कपल : 
बता दें कि कपल अपने नए घर में शिफ्ट होगा। जुहू स्थित एक अपार्टमेंट में दोनों ने एक फ्लैट किराए पर लिया। 4 बीएचके के इस अपार्टमेंट में इंटीरियर का काम भी पूरा हो चुका है। खबरों की मानें तो रिसेप्शन के बाद कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। वहीं, विक्की के पास भी कई प्रोजेक्ट्स है। 

ये भी पढ़ें -

Ankita Lokhande Wedding: वरमाला, फेरे से सिंदूर लगाने तक, देखें TV एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग का एल्बम

मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में दिखी Katrina Kaif, पति Vicky Kaushal संग यूं नजर नई नवेली दुल्हन

काला-चमकीला लहंगा पहन खूब इतराई Sara Ali Khan, गोल-गोल घूमकर दिए इस तरह पोज, ये सेलेब्स भी दिखें

Divyanka Tripathi Birthday: कभी ऐसी दिखती थी TV की इशिता, एक झटके में बदली किस्मत, यूं मिला था ब्रेक

Sameera Reddy Birthday: कभी इस कारण हो गया था 102 किलो वजन, ताने मारने वालों की यूं की थी बोलती बंद

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी