Katrina Kaif की बहन इसाबेल ने Vicky Kaushal को बुलाया भाई, कही ये दिल छूने वाली बात

सार

9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हमेशा के लिए एक हो गए। कैटरीना का बहन इसाबेल ने मजेदार अंदाज में विक्की कौशल का अपने परिवार में स्वागत किया। इस पोस्ट में उन्होंने कैटरीना और विक्की कौशल की तस्वीर भी शेयर की।

मुंबई. बॉलीवुड की फेमस जोड़ी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए। न्यूली मैरिड कपल को बधाई देना का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी है। बहन की शादी में हर फंक्शन में धूम मचाने वाली इसाबेल कैफ (isabelle kaif) ने भी अपने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज विक्की कौशल के नाम लिखा।

इसाबेल ने मजेदार अंदाज में विक्की कौशल का अपने परिवार में स्वागत किया। इस पोस्ट में उन्होंने कैटरीना और विक्की कौशल की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'कल मुझे एक भाई मिला। हमारी क्रेजी फैमिली में आपका स्वागत है। दुनिया में हमसे भाग्शाली कोई नहीं हो सकता, आप दोनों को दुनिया में हमेशा और हमेशा के लिए प्यार और खुशियां मिलें, शुभकमनाएं।'

Latest Videos

सनी कौशल ने भी भाभी का किया स्वागत

इधर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ( (Sunny Kaushal) ने भी अपनी भाभी का स्वागत शानदार अंदाज में किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उनकी शादी की तस्वीर पोस्ट करके लिखा, ' आज दिल में एक और की जगह बन गई। फैमिली में आपका स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत जोड़े को बस ढेर सारा प्यार और जीवन भर की खुशियां।'

हनीमून मनाने जाएंगे कपल !

शादी के बाद कैटरीना और विक्की सवाई माधोपुर से रवाना हो गए हैं। गेस्ट भी मुंबई वापसी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल सीधे हनीमून मनाने मालदीव रवाना हो जाएंगे। मुंबई एयरपोर्ट से वो सीधे फ्लाइट्स लेंगे। इसके बाद मुंबई लौटकर दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करेंगे। कैट-विक्की दोनों ही अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में बिजी हो जाएंगे। कैटरीना जनवरी में सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हो जाएगी। इस फिल्म के कुछ खास सीन्स मुंबई की अलग-अलग लोकेशन पर शूट किए जाएंगे। इसके लिए खास सेट्स तैयार किए गए हैं। इसके अलावा कैटरीना श्रीराम राघवन की एक फिल्म की शूटिंग में भी बिजी हो जाएंगी। वहीं, विक्की भी सारा अली खान के साथ एक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा भी उनके पास कुछ और प्रोजेक्ट्स है, जिनपर वे जल्दी ही काम शुरू करेंगे। 

और पढ़ें:

Kareena Kapoor से Shilpa Shetty तक, सगाई में मिली इन हीरोइनों को करोड़ों की रिंग, Katrina Kaif रह गई पीछे

AKSHAY KUMAR की बांह पकड़ मुस्कराती नजर आई SARA ALI KHAN, पीले सूट में दिखी खूबसूरत, ये भी हुए स्पॉट

Pawan Singh ने इस हिंदी गाने में लगाया भोजपुरी का तड़का, कुछ ही घंटों में सॉन्ग हुआ वायरल, मिले लाखों व्यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

'युद्ध कोई विकल्प नहीं...' Pahalgam Attack को लेकर भड़के Sudhanshu Trivedi, कांग्रेस से पूछा सवाल
मध्य प्रदेश टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: इंदौर में डिजिटल परिवर्तन की नई दिशा