
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 11 अक्टूबर को अपना 79वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान अमिताभ ने अपने जुहू स्थित बंगले 'जलसा' से हाथ जोड़कर लोगों को अभिवादन स्वीकार किया। बता दें कि बिग बी ने हाल में ही अपने ब्लॉग में खुलासा किया है कि उनके एक पैर की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन वो तब भी उंगली में पट्टी बांधकर केबीसी (Kaun Banega Crorepati) की शूटिंग के लिए पहुंच गए थे। मंगलवार को एक बार फिर अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर चप्पल पहने नजर आए।
अमिताभ बच्चन ने सूट के साथ चप्पल पहनकर शूटिंग की। इस दौरान उनके पैरों की उंगलियों पर बंधी पट्टी साफ नजर आ रही है। बता दें कि फ्रैक्चर और उंगली में पट्टी बंधी होने की वजह वह बिग बी काफी दर्द सहन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वो पैरों में चप्पल पहनकर ही केबीसी के एपिसोड शूट कर रहे हैं।
ब्लॉग में क्या लिखा बिग बी ने :
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'टूटी उंगली, जोड़ पर फ्रैक्चर और असहनीय पीड़ा है…। निराश हूं कि इस पर प्लास्टर नहीं बांधा जा सकता क्योंकि इसके लिए अभी तक किसी मेथड की खोज नहीं हो पाई है। इसलिए एक कारगर उपाया किया गया है। साधारण भाषा में कहें तो इसे ‘बडी टेपिंग’ कहा जाता है…।
पिछले सीजन में 4 महिलाएं बनी थीं करोड़पति :
कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 13 की शुरुआत 23 अगस्त से हुई है। इस सीजन के पहले कंटेस्टेंट झारखंड के रहने वाले ज्ञानराज बने। वहीं, 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 13 की पहली करोड़पति आगरा की दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) बनीं। हिमानी ने 15 सवालों के सही जवाब देते हुए 1 करोड़ रुपए जीते। वहीं, इससे पहले सीजन 12 में 4 लोग करोड़पति बने थे। खास बात ये है कि ये चारों ही महिलाएं थीं। केबीसी सीजन 12 के करोड़पति कंटेस्टेंट नाजिया नसीम, मोहिता शर्मा, अनूपा दास नेहा शाह बनी थीं। इसे संयोग ही कहा जाएगा कि केबीसी के सीजन 13 की पहली करोड़पति भी महिला ही बनी है।
ये भी पढ़ें:
जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल
करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स
आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत
ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।