
मुंबई। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 14 अप्रैल को रिलीज हुई केजीएफ 2 ने 4 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं, विजय की फिल्म बीस्ट (Beast) का कलेक्शन आए दिन गिरता जा रहा है। केजीएफ 2 से एक दिन पहले रिलीज हुई बीस्ट के ओपनिंग डे के कलेक्शन को छोड़ दें तो इसकी कमाई लगातार गिरती जा रही है। यहां तक कि संडे को भी फिल्म का कलेक्शन नहीं बढ़ सका।
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक, रिलीज के पांचवे दिन यानी रविवार को बीस्ट (Beast) का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 9.20 करोड़ रहा। फिल्म ने दुनियाभर में अब तक महज 137.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए भी संघर्ष करती नजर आ रही है। फिल्म में विजय जोसफ के अलावा पूजा हेगड़े ने भी काम किया है।
वर्ल्डवाइड ऐसी रही फिल्म की कमाई :
बीस्ट (Beast) ने फर्स्ट डे वर्ल्डवाइड 72.67 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद गुरुवार को फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट देखने को मिली और कलेक्शन 24.18 करोड़ हो गया। शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा गिरावट देखने को मिली और यह 18.54 करोड़ रहा। ट्रेड एनालिस्ट को उम्मीद थी कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी लेकिन शनिवार को फिल्म सिर्फ 12.75 करोड़ ही कमा सकी। वहीं रविवार को कलेक्शन बढ़ने के बजाय इसमें और ज्यादा गिरावट दिखी और यह 9.20 करोड़ हो गया।
अब तक लागत भी नहीं निकाल पाई बीस्ट :
करीब 150 करोड़ के बजट में बनी थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म अब तक अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है। 5 दिनों में फिल्म की कमाई सिर्फ 137 करोड़ रुपए हुई है। जिस तरह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि वीकडेज पर कमाई और घटेगी। बता दें कि बीस्ट में विजय ने वीरा राघवन का रोल किया है, जिसे मॉल में कुछ लोगों के साथ आतंकवादी घेर लेते हैं। बाद में वीरा उनसे कैसे निपटता है, फिल्म इसी पर बेस्ड है।
ये भी पढ़ें :
बेहद खूबसूरत है Beast के हीरो थलापति विजय की पत्नी, 23 साल पहले की शादी; अब हैं 2 बच्चों के पिता
बस ड्राइवर का बेटा है KGF का हीरो, जिस एक्ट्रेस के साथ किया काम उसी से हो गया प्यार, अब हैं 2 बच्चों के पापा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।