KGF के अभिनेता ने सेंसर बोर्ड पर भी हमला बोला है और कहा है कि अगर वहां से सही से काम किया गया होता तो यह नौबत ही नहीं आती। उन्होंने OTT के बोल्ड कंटेंट पर पर नाराजगी जाहिर की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। लेकिन अभी भी यह फिल्म इसके 'बेशरम रंग' (Besharam Rang) गाने पर छिड़े विवाद विवाद की वजह से चर्चा में है। जब से यह गाना रिलीज हुआ है, तब से कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठन लगातार इसका विरोध करते आ रहे हैं। अब सुपरहिट 'KGF' जैसी फिल्मों के अभिनेता अनंत नाग ने 'बेशरम रंग' गाने को लेकर मेकर्स को फटकार लगाई है। उनका कहना है कि भारतीय सिनेमा के इस तरह के न्यूडिटी वाले कंटेंट पर रोक लगानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : Pathaan Trailer: भगवा बिकिनी पर चली कैंची तो अब उसी रंग की लुंगी में दिखीं दीपिका पादुकोण
यह हमारी संस्कृति नहीं : नाग
दरअसल, हाल ही में एक बातचीत के दौरान अनंत नाग से 'पठान' के गाने पर छिड़े विवाद को लेकर रिएक्शन मांगा गया था। उन्होंने जवाब में कहा, "महिलाओं को इस तरह से दिखाना हमारी भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है। अगर सेंसर टीम अपना काम सही से करती तो यह होता ही नहीं। फिल्मों को छोड़िए, OTT कंटेंट को देखिए, वे हर तरह से घटिया और आपत्तिजनक चीजें दिखाते हैं। सबकुछ खुले तौर पर दिखाया जाता है। उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।"
अनंत ने माना गाने में न्यूडिटी है
अनंत नाग ने इस बातचीत के दौरान माना कि 'बेशरम रंग' गाने में कुछ हद तक न्यूडिटी है, जिसे प्रमोट नहीं किया जाना चाहिए। वे कहते हैं, "भारतीय सिनेमा और टीवी में इस तरह के न्यूडिटी वाले कंटेंट पर रोक लगनी चाहिए। हमारी संस्कृति और परम्परा के खिलाफ चीजें दिखाना जाहितौर पर लोगों के बीच टकराव की वजह बनेगा।" बता दें कि अनंत नाग ने 'KGF Chapter 1' में आनंद इनगालागी नाम का किरदार निभाया था। उन्होंने 'अंकुर' (1974), 'मंथन' (1976), 'गहराई' (1980), 'शक्ति क्रांति' (1991), 'माया' (2001) और 'युवा' (2004) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
12 दिसंबर को आया था सॉन्ग
'पठान' का बेशरम रंग सॉन्ग 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इस गाने में दीपिका पादुकोण का बेहद सेंसुअल अवतार दिखाया गया है। इतना ही नहीं, गाने के अंतिम कुछ सीन्स में दीपिका पादुकोण को भगवा बिकिनी पहनकर शाहरुख़ खान के साथ इंटिमेट होते दिखाया गया है। बिकिनी के इसी रंग पर विवाद छिड़ा हुआ है। कई इंटरनेट यूजर्स फिल्म पर बैन लगाने की मांग कर चुके हैं। डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने गाने पर अपनी राय रखी और एक ट्वीट में लिखा था, "पहले इंस्टा रील्स बॉलीवुड गानों की बुरी कॉपी की तरह दिखती थीं। अब बॉलीवुड गाने इंस्टा रील्स की बुरी कॉपी की तरह दिखते हैं। बात 'पठान' की करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में शाहरुख़ और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है।
और पढ़ें...
4 दिन वेंटिलेटर पर रही 'नागिन' की एक्ट्रेस, हाल बयां कर बोली- मैं सांस भी नहीं ले पा रही थी
देश के 8 सबसे अमीर एक्टर्स में साउथ के सिर्फ दो, शाहरुख़ खान के आगे पानी मांगते हैं सलमान-अक्षय
7 PHOTOS: रिवीलिंग ब्रा टॉप-टाइट लैगिंग्स में दिखीं मलाइका अरोड़ा, इस एक चीज पर टिकी लोगों की नजर
VIDEO: तापसी पन्नू ने पैपराजी को ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग बोले- ये क्या घर से मार खाकर आती है?