5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बुक माय शो पर छाई 'KGF Chapter 2', TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म

Published : Dec 19, 2022, 04:26 PM IST
5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ बुक माय शो पर छाई 'KGF Chapter 2', TOP 5 में बॉलीवुड की सिर्फ एक फिल्म

सार

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'KGF Chapter 2' ने भारत में 850 करोड़ रुपए से ज्यादा का नेट और वर्ल्डवाइड लगभग 1278 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ई-कॉमर्स वेबसाइट बुक माय शो' (Book My Show) ने 2022 के लिए अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की है। इसमें KGF Chapter 2, RRR और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने जगह बनाई है। सबसे चौंकाने वाला रिजल्ट यश स्टार कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter 2' का रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक़. 'KGF Chapter 2' ने ओवर ऑल टिकट विक्री के मामले  पांच साल पुराना रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है।

ये हैं वेबसाइट की सबसे पॉपुलर फ़िल्में

रिपोर्ट के मुताबिक़, 'KGF Chapter 2', 'RRR', 'द कश्मीर फाइल्स', 'पोन्नियिन सेल्वन -1', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा', 'विक्रम' और 'डॉक्टर स्ट्रेंज : इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस' सबसे पॉपुलर फिल्म रही हैं। इसी रिपोर्ट में आगे लिखा है, "यहां तक कि 'KGF Chapter 2' ने वीकेंड में सभी टिकटों के 34% प्रतिशत की विक्री कर 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। फिल्म बुक माय शो पर 17.7 मिलियन टिकट विक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकी फिल्म है।"

एक दिन में ही 2,14 मिलियन टिकट बिके

'KGF Chapter 2' ने एक ही दिन में 2.14 मिलियन टिकट की विक्री कर अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम किया है। फिल्म के ये टिकट 14 अप्रैल को उस दिन बिके थे, जिस दिन यह रिलीज हुई थी। अगर बुक माय शो पर बिके टिकट के आधार पर टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट देखें तो इसमें 'KGF chapter 2' के बाद दूसरे स्थान पर तेलुगु फिल्म 'RRR', तीसरे स्थान पर तमिल फिल्म 'विक्रम' और चौथे स्थान पर तमिल फिल्म 'PS-1' का कब्जा है। लिस्ट में बॉलीवुड की एकमात्र फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' है और वह भी पांचवें यानी आखिरी पायदान पर है।

डिजिटल प्लेटफॉर्म की रिकॉर्ड भी साझा की

बुक माय शो ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की रिपोर्ट भी साझा की है। इसके मुताबिक़, 12 महीने में इस प्लेटफॉर्म पर 2000 से ज्यादा फ़िल्में रिलीज की गई हैं। लोगों ने 2022 में 1600 फ़िल्में बुक माय शो पर देखी हैं, 19 हजार लाइव इवेंट का अनुभव लिया है। बुक माय शो पर 1.11 लाख घंटे से ज्यादा का कंटेंट स्ट्रीम किया गया है।

और पढ़ें...

'बेशरम रंग' विवाद पर भड़की नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना, बोलीं- लोगों की थाली में खाना नहीं और...

'RRR'के 1155 करोड़ रुपए कमाते ही राम चरण ने दोगुनी की फीस! अब एक फिल्म के ले रहे इतने करोड़

3 दिन में ही साल की TOP 10 Highest Grossers में शामिल हुई अवतार 2, नंबर-1 की कमाई घुमा देगी माथा

सबसे कमाऊ फिल्म देने में चौथे नंबर पर रही बॉलीवुड, ऐसा है देश की 9 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर