- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 3 दिन में ही साल की TOP 10 Highest Grossers में शामिल हुई अवतार 2, नंबर-1 की कमाई घुमा देगी माथा
3 दिन में ही साल की TOP 10 Highest Grossers में शामिल हुई अवतार 2, नंबर-1 की कमाई घुमा देगी माथा
- FB
- TW
- Linkdin
'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' 16 दिसंबर को रिलीज हुई और तीन दिन में इसने वर्ल्डवाइड 434,500,000 डॉलर या भारतीय रुपए में कहें तो 3594 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। साल की टॉप 10 फिल्मों में इसका स्थान 10वां हैं।
लिस्ट में 9वें स्थान पर चीन की साइंस फिक्शन फिल्म 'मून मैन' है। 29 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 460,237,662 डॉलर कमाए थे, जो भारतीय रुपयों में 3807 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं।
चीनी फिल्म 'द बैटल एट लेक चैंग्जिन', जिसे 'वाटर गेट ब्रिज' के नाम से भी जाना जाता है, लिस्ट में 8वें स्थान पर पर है। 14 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 626,571,697 डॉलर या भारतीय रुपयों में 5183 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'थोर : लव एंड थंडर' वर्ल्डवाइड करीब 760,928,081 डॉलर यानी लगभग 6294 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के साथ लिस्ट में 7वें नंबर पर है। यह फिल्म 6 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
6ठे नंबर पर अमेरिका की सुपरहीरो फिल्म 'द बैटमैन' है, जो 4 मार्च को दुनियाभर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने लाइफटाइम करीब 770,836,163 डॉलर कमाए थे, जो भारतीय रुपयों में लगभग 6376 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं।
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर' इस सूची में 5वें स्थान पर है। 11 नवम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 786,491,185 डॉलर या 6506 करोड़ रुपए कमाए थे।
चौथे पायदान पर अमेरिका की कंप्यूटर एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म 'मिनियंस : द राइज ऑफ़ ग्रू' है। 1 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 939,433,210 डॉलर कमाए थे, जो 7771 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं।
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस' का तीसरा स्थान है। 6 मई को रिलीज हुई इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 955,775,804 डॉलर या भारतीय रुपयों में कहें तो 7906 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।
दूसरे स्थान पर अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' है, जिसने 1,001,136,080 डॉलर या 8282 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म 10 जून को रिलीज हुई थी।
लिस्ट में पहले पायदान पर अमेरिकी एक्शन ड्रामा 'टॉप गन :मेवरिक' है, जो 27 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 1,488,732,821 डॉलर कमाए थे, जो भारतीय रुपयों में 12315 करोड़ रुपए से ज्यादा होते हैं।
और पढ़ें...
सबसे कमाऊ फिल्म देने में चौथे नंबर पर रही बॉलीवुड, ऐसा है देश की 9 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल
एक्टर ने लिखा- 'बॉलीवुड में हो रही मुझे मारने की कोशिश', ट्वीट में सलमान खान के नाम का जिक्र
SHOCKING: अवतार : द वे ऑफ़ वाटर देखते शख्स की मौत, 12 साल पहले पार्ट-1 के वक्त भी ऐसा हुआ था
'बाहुबली' प्रभास ने बताया अपनी शादी का प्लान, जानिए सलमान खान से क्या है इसका सीधा कनेक्शन?