किसानों के सपोर्ट में उतरीं रिहाना ने किया ट्वीट तो भारत ने लगाई लताड़ और बताया गैर-जिम्मेदार

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। एक ओर किसान तीनों कृषि बिलों को सरकार से लगातार वापस करने के लिए कह रहे हैं और इस आंदोलन से वो पीछे हटने को तैयार ही नहीं हैं, वहीं सरकार भी जिद पर अड़ी हुई है।

मुंबई. कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। एक ओर किसान तीनों कृषि  बिलों को सरकार से लगातार वापस करने के लिए कह रहे हैं और इस आंदोलन से वो पीछे हटने को तैयार ही नहीं हैं, वहीं सरकार भी जिद पर अड़ी हुई है। दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिससे ये साफ हो चला है कि आने वाला वक्त किसान आंदोलन के लिए बहुत अहम होने वाला है। ऐसे में किसानों की आवाज सात समुंदर पार भी पहुंच चुकी है। पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के सपोर्ट में ट्वीट किया और कहा कि 'हम इस पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं।' ऐसे में भारत की ओर से उनके ट्वीट का जवाब दिया गया है, जिसमें भारत ने उन्हें गैर-जिम्मेदार बताया है।

पॉप स्टार ने किसान आंदोलन पर किया सवाल

Latest Videos

विदेशी पॉप स्टार रिहाना ने ट्विटर पर एक न्यूज शेयर की है, जिसमें किसान आंदोलन की वजह से प्रभावित इंटरनेट सेवा का जिक्र किया गया है। लेख में बताया गया है कि कैसे किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जब रिहाना को भारत में चल रहे किसानों के आंदोलन के बारे में पता चला तो वो भी चुप नहीं रह सकीं। रिहाना ने खबर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में सवाल किया, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन।' 

 

मिनिस्टर ऑफ एक्सटरनल अफेयर्स (MEA) की ओर से जारी किया गया स्टेटमेंट

रिहाना की पोस्ट के बाद अब भारत की ओर से स्टेटमेंट जारी किया गया कि 'कृषि के तीनों बिलों को संसद में पूरी बात और बहस के बाद लागू किया गया है। इन कानूनों की वजह से बाजार को बढ़ावा मिलेगा और किसानों के लिए बेहतर साबित होगा, वो अपने आपसे कहीं भी अपनी फसलों को खरीद और बेच सकेंगे। इसके साथ ही किसान आर्थिक और परिस्थितिक रूप से प्रशस्त खेती का रास्ता चुन सकेंगे।' 

भारत सरकार आंदोलनकर्ताओं की भावनाओं की कदर करती है, इसलिए प्रदर्शनकारियों के नेताओं से कई बार बात की। जबकि यूनियन मिनिस्टर इसका हिस्सा भी रहे थे। सरकार की ओर से इस मुद्दे पर 11 बार बात हो चुकी है। यहां तक की सरकार की ओर से इन कानूनों को होल्ड पर रखने का भी ऑफर दिया गया, जो कि देश के प्रधानमंत्री से कम नहीं है। 

इसके अलावा MEA की ओर से कहा गया, 'इस आंदोलन में कुछ लोगों का एजेंडा भी शामिल है, जो कि प्रदर्शनकारियों को उनके पथ से भटकाने काम कर रहे हैं। सभी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर सबकुछ देखा। गणतंत्र दिवस के इस मौके पर देश की राजधानी में दंगा किया गया, जो लोग इस आंदोलन में अपने पर्सनल एजेंडा को ला रहे हैं उन्हें भारत के खिलाफ इंटरनेशनली सपोर्ट मिल रहा है। दुनियाभर के कई हिस्सों में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई। ये सब बस भारत को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। इंडियन पुलिस फोर्स की ओर से इन प्रदर्शनकारियों को हैंडल किया जा रहा है। इस बात पर भी गौर फरमाया जा सकता है कि इस आंदोलन में सैकड़ों महिला और पुरुष पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए।' 

सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों को भारत ने जवाब दिया और उनके लिए लिखा, 'इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से पहले इसकी पूरी तरीके से जांच कर लें और जानकारी ले लें फिर कोई बात कहें। स्पेशली उनके कमेंट्स जो इंटरनेशनल सेलिब्रिटी हैं और आंदोलन को लेकर कमेंट कर रहे हैं। वो सही नहीं और ये गैर-जिम्मेदाराना है।' 

 

 

कंगना ने किसानों को बताया 'आतंकवादी' 

रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनोट ने जवाब दिया और कहा कि 'इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाह रहे हैं। ताकि, चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें। तुम शांत बैठो बेवकूफ। हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं, जो अपने देश को बेच दें।'

फैंस ने रिहाना को किया सपोर्ट 

रिहाना के किसान आंदोलन को लेकर लिखी गई पोस्ट के बाद अब फैंस ने उन्हें सपोर्ट किया और इस मुद्दे पर उन्हें राय भी देने लगे। कुछ फैन्स ने उन्हें भारत के किसान आंदोलन से दूर रहने को कहा तो कुछ ने उन्हें इस मामले पर और रिसर्च करने को कहा। रिहाना के कुछ फैन्स उनके इस ट्वीट से खुश हुए और उन्होंने किसानों का समर्थन करने के लिए रिहाना का सपोर्ट किया।

ग्रेटा थनबर्ग ने भी किया किसानों का समर्थन

रिहाना के बाद अब स्वीड‍िश पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसानों से समर्थन में ट्वीट किया है। ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर कहा, 'हम भारत में किसानों के आंदोलन के साथ एकजुट खड़े हैं।'

 

इंटरनेशनल स्टार हैं रिहाना 

बता दें कि रिहाना एक इंटरनेशनल स्टार हैं। उनका भारत के किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया देना कोई छोटी बात नहीं है। वहीं, किसान आंदोलन की बात करें तो किसान अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और पिछले कुछ समय से बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती और बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' के सेट पर लगी आग, स्टूडियो का बड़ा हिस्सा जलकर हुआ खाक

यह भी पढ़ें: 32 साल पहले इस एक्ट्रेस ने सरेआम की थी अनन्या के पापा की पिटाई, 15 साल से नहीं दिखी फिल्मों में

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi