सार

शहर के गोरेगांव में स्थित एक स्टूडियो में मंगलवार को आग लग गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान यहां मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का सेट लगा हुआ था। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। हालांकि, हादसे के दौरान कोई बड़ा स्टार सेट पर मौजूद नहीं था। आग लगने की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। 

मुंबई। शहर के गोरेगांव में स्थित एक स्टूडियो में मंगलवार को आग लग गई। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस दौरान यहां मेगा बजट फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का सेट लगा हुआ था। फिल्म में प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में हैं। हालांकि, हादसे के दौरान कोई बड़ा स्टार सेट पर मौजूद नहीं था। आग लगने की वजह फिलहाल शार्ट सर्किट बताई जा रही है। मौके पर दमकल की 10 गाडियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। लक्ष्मी पार्क में बने इस स्टूडियो में जब आग लगी वहां 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

इससे पहले मंगलवार सुबह मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई थी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंधेरी में एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित लक्ष्मी प्लाजा इमारत के टॉप फ्लोर पर लगी आग में कोई घायल नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड को सुबह 11.15 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। 

पहले से ही विवादों में है 'आदिपुरुष'
बता दें कि 'आदिपुरुष' सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म है। इसमें सैफ अली खान लंकेश का रोल निभाने वाले हैं। वहीं प्रभास राम के किरदार में नजर आएंगे। सैफ ने अपने इस किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था कि एक राक्षस राजा का किरदार निभाना काफी दिलचस्प है, लेकिन ये इतना भी क्रूर नहीं है। सैफ के इस बयान के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था। हालांकि बाद में सैफ ने इसके लिए माफी मांग ली थी। आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज हो सकती है।