KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

बंगाली सिंगर रूपांकर बागची ने केके के निधन के बाद उन्हें लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने तक की धमकियां मिल रही थीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ ( Krishnakumar Kunnath) उर्फ़ केके (KK) की मौत पर विवादित बयान देने पर जब लोगों का गुस्सा फूटा तो बंगाली सिंगर रुपांकर बागची (Rupankar Bagchi) ने माफ़ी मांग ली है। शुक्रवार को एक प्रेस मीट में नेशनल अवॉर्ड विजेता रूपांकर ने कहा कि वे केके के परिवार से बिना शर्त माफ़ी मांगते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से वह वीडियो भी डिलीट कर दिया है, जिसमें वे विवादित बयान देते नज़र आए थे।

क्या था विवादित पोस्ट में?

Latest Videos

31 मई को केके की मौत पर जहां दुनियाभर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही थी। उनके फैन्स दुखी थी। तभी रूपांकर फेसबुक पर लाइव आए और उन्होंने केके के खिलाफ बेतुका बयान दे दिया। रूपांकर ने कहा कि केके भले ही बहुत अच्छे सिंगर हों, लेकिन उनसे बेहतर सिंगिंग करने वाले सिंगर्स पश्चिम बंगाल में मौजूद हैं। इसके आगे उन्होंने बंगाली सिंगर्स सोमलता, ईमान, राघव, रूपम और उज्जैनी का उदाहरण दिया और कहा कि ये सभी सिंगर्स केके से काफी अच्छा गाते हैं। वे यहीं नहीं रुके, उन्होंने तो केके के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया और कहा कि आखिर ये केके कौन हैं? उन्होंने पूछा कि मुंबई के स्टार्स इतने एक्साइटमेंट में क्यों रहते हैं? इतना ही नहीं, उन्होंने इन्हें पंजाब, साउथ इंडियन इंडस्ट्री और बंगाली गायकों से सीखने तक की सलाह तक दे डाली।

मिलने लगी थी जान से मारने की धमकी

रूपांकर कीपोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्हें केके के फैन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा। लोग इस कदर नाराज़ हुए कि वे रूपांकर और उनकी फैमिली को जान से मारने की धमकी तक देने लगे। यह आक्रोश देख उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट डिलीट कर दी और प्रेस मीट बुलाकर केके के परिवार और प्रशंसकों से माफ़ी मांग ली।

कभी नहीं हुआ इतना डरवाना अनुभव

प्रेस मीट में रूपांकर ने कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में पहले इतना डरावना अनुभव नहीं किया, जितना एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण करना पड़ा। उनके मुताबिक़, उन्होंने कल्पना अभी नहीं की थी कि एक फेसबुक वीडियो उन्हें और उनकी फैमिली को इतना खौफनाक और मानसिक कष्ट देगा। रूपांकर के मुताबिक़, उन्हें इस मामले में पुलिस से मदद लेनी पड़ी। यहां तक कि अपने घर पर प्राइवेट सिक्योरिटी का इंतजाम करना पड़ा। क्योंकि उनकी पत्नी तक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। उन्होंने कहा कि एक सिंगर के रूप में उन्हें पूरे देश और विदेशों तक से बेहद प्यार मिला है। लेकिन उन्होंने नहीं सोचा था कि लापरवाही का एक लम्हा उनके खिलाफ गुस्सा और नफरत पैदा कर देगा।

बयान पर सफाई भी दी 

रूपांकर ने इस दौरान सफाई दी कि उनके मन में केके को लेकर कोई मैल नहीं है। उनके मुताबिक़, वे तो बंगाली ऑडियंस से यह कहना चाहते थे कि इसी तरह का प्यार वे बंगाली आर्टिस्ट पर भी लुटाएं। उन्होंने ने कहा कि वे असुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। लेकिन बंगाली गायकों को दक्षिण भारत और पश्चिमी भारत के गायकों के प्रति लोगों के उत्साह को देखते हुए लगातार खतरा बना रहता है।

रूपांकर ने कहा कि उन्होंने केके का नाम एक मिसाल के तौर पर लिया था। उन्हें निशाना बनाने का उनका कोई इरादा नहीं था। अंत में उन्होंने कहा कि केके जैसे महान सिंगर का कोलकाता में परफॉर्मेंस देते समय दुनिया को अलविदा कह जाना वाकई दिल दहलाने वाला है। इस घटना के लिए वे सभी से माफ़ी मांगना चाहते हैं।

2014 में जीता था नेशनल अवॉर्ड

48 साल के रूपांकर बागची बंगाली सिनेमा के प्रसिद्ध गायक हैं। 2014 में आई बंगाली फिल्म 'जाटीश्वर' में गाए सॉन्ग 'ई तुमी काके चाय' के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

और पढ़ें...

अनुष्का शर्मा के साथ Sex सीन पर रणवीर सिंह ने कहा था- मैं उनके साथ दोबारा कर सकता हूं, क्योंकि वे...

Samrat Prithviraj : अक्षय कुमार ने किया इन 10 हीरोइनों को लॉन्च, जानिए अब कौन कहां है और क्या कर रही है?

Samrat Prithviraj Day 1 Collection : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन किया बस इतनी कमाई

सोनम कपूर को बिना मेकअप देखा तो 'डर' गए लोग, बोले- मैंने अभी-अभी हॉरर पिक्चर देख ली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Odisha Train Accident Video : ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा, पटरी से उतरी Kamakhya Express
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video
'जहां सेवा कार्य वहां स्वयंसेवक' PM Modi ने RSS को जमकर सराहा