सार

अक्षय कुमार स्टारर  'सम्राट पृथ्वीराज' का पहले दिन का कलेक्शन कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' को नहीं पछाड़ पाया है। यहां तक कि अक्षय की ही इस साल रिलीज हुई 'बच्चन पांडे' भी इस फिल्म से आगे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज'(Samrat Prithviraj)  को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से धीमा रिस्पॉन्स मिला है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 10.50-10.75 करोड़ रुपए रहा है। बताया जा रहा है कि सुबह के शोज से फिल्म का कलेक्शन काफी कम रहा। लेकिन दोपहर के बाद के शोज में इसमें बढ़त देखी गई। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वीकेंड में और अच्छा प्रदर्शन करेगी और आंकड़ा सम्मानजनक स्थिति में पहुंचेगा।

महाराष्ट्र-साउथ में सबसे कम बिजनेस

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म को सबसे कम बिजनेस महाराष्ट्र और साउथ इंडियन टेरेटरी से हुआ है। बताया जा रहा है कि इन टेरेटरीज में फिल्म का कलेक्शन आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से भी कम रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात/सौराष्ट्र और मध्यप्रदेश में फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 

'भूल भुलैया 2' और 'बच्चन पांडे' से भी पिछड़ी

पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'सम्राट पृथ्वीराज' कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' और खुद अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' से भी पिछड़ गई है। गौरतलब है कि 'भूल भुलैया 2'  13.41 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस साल अब तक रिलीज हुईं बॉलीवुड फिल्मों में टॉप पर है। वहीं, दूसरे नंबर पर 'बच्चन पांडे' है, जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन तकरीबन 12.18 करोड़ रुपए रहा था।

अक्षय कुमार की फिल्मों से भी बहुत पीछे

अगर अक्षय कुमार की अब तक की फिल्मों की बात करें तो पहले दिन के कलेक्शन के मामले में 'सम्राट पृथ्वीराज' 21वें या 22वें स्थान पर नज़र आती है। अक्षय की  'टॉयलेट : एक प्रेम कथा', 'बॉस', 'जॉली एलएलबी 2' , 'तीस मार खान', और 'ब्रदर्स' जैसी फ़िल्में भी पहले दिन के कलेक्शन में 'सम्राट पृथ्वीराज' से ऊपर हैं। इस लिस्ट में टॉप पर 'मिशन मंगल' है, जिसने पहले दिन तकरीबन 28.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

18 साल के रिसर्च के बाद बनी फिल्म

शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'सम्राट पृथ्वीराज' का निर्माण यशराज फिल्म्स ने डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के 18 साल के रिसर्च के बाद किया है। फिल्म में अक्षय कुमार अंतिम हिंदू सम्राट वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं। इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहीं मानुषी छिल्लर पृथ्वीराज की प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रही हैं। मानव विज मोहम्मद गोरी, सोनू सूद कवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कान्हा की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। 

और पढ़ें...

सोनम कपूर को बिना मेकअप देखा तो 'डर' गए लोग, बोले- मैंने अभी-अभी हॉरर पिक्चर देख ली

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

KK नहीं करना चाहते थे परफॉर्म! मौत वाले दिन साथ में शो करने वाली सिंगर ने किया Shocking खुलासा

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी