KK नहीं करना चाहते थे परफॉर्म! मौत वाले दिन साथ में शो करने वाली सिंगर ने किया Shocking खुलासा

Published : Jun 03, 2022, 07:20 PM IST
KK नहीं करना चाहते थे परफॉर्म! मौत वाले दिन साथ में शो करने वाली सिंगर ने किया Shocking खुलासा

सार

कोलकाता में 31 मई को KK के साथ परफॉर्म करने वाली सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में उनके आखिरी परफॉर्मेंस से पहले के घटनाक्रम के बारे में बताया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ़ केके (KK) के निधन के बाद उनके आखिरी दिन को लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब 31 मई को केके के साथ शो करने वाली सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने शॉकिंग खुलासा किया है। उनकी मानें तो ऑडिटोरियम पहुंचने के बाद जब वहां भीड़ देखी तो KK ने कार से उतरने से इनकार कर दिया था।

केके ने कहा था- भीड़ नहीं हटाई तो मैं कार से बाहर नहीं आऊंगा

इडिया टुडे टीवी से बात करते शुभलक्ष्मी ने बताया, "केके ने जब नजरुल मांचा ऑडिटोरियम से बाहर क्राउड देखा तो वे कार से बाहर नहीं आना चाहते थे।" रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शुभलक्ष्मी ने दिन में अपनी परफॉर्मेंस दे दी थी। जबकि केके की परफॉर्मेंस शाम को रखी गई थी। वे कहती हैं, "जब केके ऑडिटोरियम पहुंचे तो वहां बहुत भीड़ थी। वे शाम को करीब 5:30 बजे वहां पहुंचे। भीड़ देखने के बाद सबसे पहले उन्होंने कहा, "अगर वे क्राउड को नहीं हटाते हैं तो मैं कार से बाहर नहीं आऊंगा।"

परफॉर्मेंस के दौरान ही बिगड़ने लगी थी हालत

बताया जाता है कि कोलकाता के नजरुल मांचा में केके ने परफॉर्म करना शुरू किया और कुछ ही सॉन्ग्स गाने के बाद जब उन्हें बेचैनी हुई तो वे अपने मैनेजर के साथ होटल के कमरे में चले गए, जहां उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि सोफे पर बैठते-बैठते वे गिर पड़े। इसके बाद उनके मैनेजर ने होटल स्टाफ की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत के बाद उन्हें कोलकाता के रवीन्द्र सदन में लाया गया, जहां उन्हें गन सैल्यूट दिया गया।उनका अंतिम संस्कार 2 जून को मुंबई में किया गया।

अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए KK

53 साल के केके अपने पीछे पत्नी ज्योति, बेटे नकुल कृष्ण कुन्नाथ और बेटी तमारा कुन्नाथ को छोड़ गए हैं। एडवरटाइजमेंट के लिए जिंगल गाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाले केके ने पहला गाना ए आर रहमान के लिए गया था। बाद में उन्होंने 'पल' नाम से एल्बम निकाला, जिसके दो गाने 'पल' और 'यारों' काफी पॉपुलर हुए थे। उनके पॉपुलर हिंदी सॉन्ग्स में 'तड़प तड़प' (हम दिल दे चुके सनम), 'डोला रे' (देवदास), 'क्या मुझे प्यार है' (वो लम्हे), आंखों में तेरी (ओम शांति ओम), 'पिया आए न' (आशिकी 2) और 'तू जो मिला' (बजरंगी भाईजान) शामिल हैं।

और पढ़ें...

KK के सिर पर थे चोट के निशान, शरीर पर खरोंच भी, सिंगर की मौत के मामले में हुआ नया खुलासा

रिया चक्रवर्ती कोर्ट से अनुमति के बाद भी IIFA में नहीं जा रहीं, जानिए आखिर क्यों कहा- मुझे विदेश नहीं जाना

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 1 Collection: सनी देओल की फिल्म की बंपर ओपनिंग, पहले दिन कमाए इतने करोड़
Sunny Deol की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 6 फिल्में, क्या इनको पछाड़ पाएगी बॉर्डर 2?