KK के सिर पर थे चोट के निशान, शरीर पर खरोंच भी, सिंगर की मौत के मामले में हुआ नया खुलासा

Published : Jun 03, 2022, 04:59 PM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 06:02 PM IST
KK के सिर पर थे चोट के निशान, शरीर पर खरोंच भी, सिंगर की मौत के मामले में हुआ नया खुलासा

सार

सिंगर KK की मौत के मामले में कुछ नई जानकारी सामने आई हैं। पुलिस सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट्स में उनके सिर और शरीर पर चोट के निशान पाए जाने का दावा किया जा रहा है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हिंदी सिनेमा में 'तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही' जैसे पॉपुलर गाने देने वाले मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishna kumar Kunnath) उर्फ़ KK अब हमारे बीच नहीं हैं। 53 साल के KK का मंगलवार रात कोलकाता में निधन हो गया था और गुरुवार दोपहर मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अब उनकी मौत के  मामले में नए खुलासे हुए हैं।

KK के सिर पर ऐसे आई चोट

रिपोर्ट्स में पुलिस सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि पोस्टमार्टम के दौरान KK के सिर पर चोट के निशान मिले थे। हालांकि, इसके साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि ये चोटें KK को तब लगी थीं, जब उनकी हालत खराब हो रही थी और वे सोफे पर बैठने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान वे गिर गए थे। उनके सिर में चोट के निशान सोफे का कोना लगने से आए हैं। सोफे के कोने से ही उनकी कोहनी और शरीर पर खरोंच के निशान भी आए हैं। बताया जा रहा है कि जब KK गिरे तो उनके मैनेजर ने उन्हें उठाने का प्रयास किया। लेकिन वे इसमें असफल रहे। बाद में होटल के स्टाफ की मदद से वे KK को कोलकाता के CMRI अस्पताल ले गए।

पत्नी को दर्द के बारे में बताया था

रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि KK ने मंगलवार यानी 31 मई को कॉन्सर्ट से पहले पत्नी ज्योति कृष्णा से बात की थी। उन्होंने उन्हे बताया था कि वे अपने कंधों में दर्द महसूस कर रहे थे। इसके अलावा  31 मई की सुबह उन्होंने अपने मैनेजर को भी उनके शरीर में एनर्जी न होने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि काफी थकावट महसूस कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिस को कोलकाता के होटल के कमरे से कई तरह की दवाइयां मिली हैं, जहां KK ठहरे हुए थे।

दिल में था 80 प्रतिशत ब्लॉकेज

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि KK का निधन ज्यादा एक्साइटमेंट के कारण आए कार्डिएक अरेस्ट से हुआ है। डॉक्टर्स के मुताबिक़, उनके दिल के बाईं ओर लगभग 80 फीसदी ब्लॉकेज था। इतना ही नहीं, दिल के बाकी हिस्से में भी छोटे-छोटे ब्लॉकेज पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि KK के दिन के चारों ओर सफ़ेद रंग की एक मोटी परत भी जमा हो गई थी।

इससे पहले KK का कॉन्सर्ट के बाद का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे होटल लॉबी में अपने मैनेजर के साथ चलते दिखाई दे रहे थे। वीडियो में उनकी हालत काफी खराब दिख रही थी। इसके अलावा, CCTV वीडियो का एक प्रिंट स्क्रीन भी सामने आया था, जिसमें KK को लिफ्ट की रेलिंग पर झुके हुए देखा गया था। जबकि उनका मैनेजर पीछे खड़ा हुआ था।

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj : अक्षय कुमार की फिल्म ऑनलाइन LEAK, फर्स्ट डे, फर्स्ट शो के कुछ मिनट बाद ही यूट्यूब पर आई

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

Samrat Prithviraj:अक्षय की 35 फ़िल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं, कोई हीरोइन की मौत, कोई एक्ट्रेस की शादी से अटकी

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई