सार

'सम्राट पृथ्वीराज' के मेकर्स के लिए बुरी खबर है। उनकी यह फिल्म रिलीज के पहले दिन, पहले शो के कुछ घंटे बाद ही पायरेसी का शिकार हो गई है। इससे फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हो सकता है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म की चोरी कर ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए कुख्यात तमिल रॉकर्स ने सबसे पहले फिल्म लीक की और उसके बाद यह फिल्मीवैप और मूवीरूल्ज जैसी टॉरेंट वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध हो गई।

पहले शो के कुछ मिनट बाद ही यूट्यूब पर आई फिल्म

दावा यहां तक किया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन पहले शो के कुछ मिनट बाद ही ग्लोबल वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी अपलोड हो गई थी। हालांकि, कुछ मिनट बाद ही इसे वहां से हटा दिया गया। कहा जा रहा है कि सिर्फ हिंदी वर्जन ही नहीं, फिल्म के दूसरी भाषाओं के डब्ड वर्जन भी ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए हैं।

क़ानून होते हुए भी रिलीज के साथ ही लीक हो जाती है फिल्म

भारत में पायरेसी के विरुद्ध क़ानून मौजूद है। इसके बावजूद लगभग हर फिल्म रिलीज के साथ ही पायरेसी का शिकार हो जाती है। 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ रिलीज हुई कमल हासन स्टारर 'विक्रम' भी ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे पहले कंगना रनोट स्टारर 'धाकड़', टाइगर श्रॉफ स्टारर 'हीरोपंती 2', अजय देवगन, अमिताभ बच्चन स्टारर 'रनवे 34', रणवीर सिंह स्टारर  'जयेशभाई जोरदार' और '83' जैसी कई अन्य फ़िल्में भी रिलीज के साथ ही ऑनलाइन पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं।

पायरेसी करने वाले होते हैं शातिर अपराधी

पायरेसी के अपराध में लिप्त लोग इतने शातिर हैं कि यदि सरकार उनके एक डोमेन को ब्लॉक करती है तो वे दूसरा डोमेन बनाकर इस अपराध को अंजाम देते हैं। मसलन, सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए तमिल रॉकर्स को ब्लॉक करा दिया था, तब इस वेबसाइट के मालिक दूसरा डोमेन लेकर मार्केट में एक्टिव हो गए थे।

'सम्राट पृथ्वीराज' को क्रिटिक्स, ऑडियंस का बेहतर रिस्पॉन्स

बात 'सम्राट पृथ्वीराज' की करें तो डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन वाली यह फिल्म शुक्रवार (3 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने उनकी प्रेमिका राजकुमारी संयोगिता, सोनू सूद ने उनके दोस्त कवी चंदबरदाई, संजय दत्त ने काका कान्हा और मानव विज ने मोहम्मद गोरी का किरदार निभाया है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब देखना यह है कि पायरेसी जैसे क्राइम से लड़ते हुए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है।

और पढ़ें...

IIFA में हनी सिंह के साथ सलमान खान का ऐसा बर्ताव देख भड़के लोग, कहा- इज्जत का कचरा कर डाला

Samrat Prithviraj: अक्षय कुमार की फिल्म रिलीज, जानिए फिल्म देखकर आए लोगों ने क्या कहा?

Samrat Prithviraj:अक्षय की 35 फ़िल्में कभी रिलीज नहीं हो पाईं, कोई हीरोइन की मौत, कोई एक्ट्रेस की शादी से अटकी

Jiah Khan ने 6 पन्नों पर उतारा था अपना दर्द, पढ़िए आखिर क्या है बच्चा गिराने से मारपीट और धोखे तक की ये कहानी