मौत के 6 दिन बाद रिलीज हुआ KK आखिरी गाना, सुनकर आंसू नहीं रोक पा रहे लोग, गुलजार भी हुए इमोशनल

Published : Jun 06, 2022, 11:07 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 11:45 PM IST
मौत के 6 दिन बाद रिलीज हुआ KK आखिरी गाना,  सुनकर आंसू नहीं रोक पा रहे लोग, गुलजार भी हुए इमोशनल

सार

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके का 31 मई को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। अब उनकी आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया आखिरी गाना सामने आया है, जिसे सुनकर उनके फैन्स इमोशनल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके का आखिरी रिकॉर्डेड सॉन्ग 'धूप पानी पहने दे' रिलीज हो गया है। यह सॉन्ग अपकमिंग फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' के लिए पंकज त्रिपाठी और नीरज काबी पर फिल्माया गया है। गाने में अपने चहेते सिंगर की आवाज़ सुनकर उनके फैन्स तो इमोशनल इमोशनल हो ही रहे हैं, इसे लिखने वाले गुलजार भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पा रहे हैं।

फैन्स की और से आए ऐसे कमेंट

गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने भावुक होते हुए लिखा है, "कौन कहता है कि केके नहीं रहे। मैं यकीन नहीं करता। वह थे, हैं और हमेशा हमारे साथ रहेंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "केके सर की आवाज़ सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। कौन लाएगा ऐसी आवाज़ को दोबारा? कहां से आएगा ऐसा इंसान और ये आवाज़?" एक यूजर का कमेंट है, "केके मरे नहीं हैं। लीजेंड कभी मरा नहीं करते। केके हमेशा अपनी आवाज़ के जरिए आने वाली पीढ़ी के बीच जीवित रहेंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "केके के इस गाने ने हमें इमोशनल कर दिया। लीजेंड आवाज़ कभी नहीं मरती।" एक यूजर का कमेंट है, "गाने को सुनते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं। मिस यू केके।"

ऐसा लग रहा है, जैसे वे अलविदा कहने आए थे: गुलजार

गाने के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं। जबकि इसे कम्पोज शांतनु मोइत्रा ने किया है। गुलजार ने केके के साथ अपने कॉलैबोरेशन को लेकर कहा, "सृजित मुखर्जी ने मुझपर अहसान किया है। इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए न केवल मुझे लिखने का, बल्कि कई साल बाद केके से मिलने का भी मौका मिला। केके ने सबसे पहला गाना (छोड़ आए हम) 'माचिस' में गाया था, जो मैंने ही लिखा था। जब वे 'शेरदिल' के लिए गीत गाने आए तो मेरा दिल भर आया। यह दुखद है कि इसे उनके अंतिम गीतों में से एक के रूप में जाना जाएगा। ऐसा लग रहा है, जैसे वे अलविदा कहने आए हों।"

वहीं, एक बातचीत में शांतनु मोइत्रा ने बताया कि केके अपने इस सॉन्ग को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। वे अपने कॉन्सर्ट्स में इसे गाना चाहते थे। बकौल शांतनु, "केके ने मुझसे कहा था कि इस गाने ने उन्हें दो दशक बाद गुलजार साहब वापस दिए हैं।"

सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'शेरदिल'

बात फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत' की करें तो 24 जून को रिलीज होने जा रही  इस फिल्म की कहानी सृजित मुखर्जी ने लिखी है और उन्होंने ही इसे निर्देशित भी किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और नीरज काबी के अलावा सयानी गुप्ता का भी अहम किरदार है।

और पढ़ें...

KK की मौत की जांच CBI करेगी? इस वजह से कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान

अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- सुशांत की मौत के बाद मेरे BF को गाली दी गई, कोई और होता तो मुझे छोड़ कर चला जाता

जानिए आखिर क्यों सुनील दत्त को जिंदगी पर रहा पिता की शक्ल न देख पाने अफ़सोस, दर्द से भरी है उनकी यह कहानी

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर