मौत के 6 दिन बाद रिलीज हुआ KK आखिरी गाना, सुनकर आंसू नहीं रोक पा रहे लोग, गुलजार भी हुए इमोशनल

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके का 31 मई को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। अब उनकी आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया आखिरी गाना सामने आया है, जिसे सुनकर उनके फैन्स इमोशनल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके का आखिरी रिकॉर्डेड सॉन्ग 'धूप पानी पहने दे' रिलीज हो गया है। यह सॉन्ग अपकमिंग फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' के लिए पंकज त्रिपाठी और नीरज काबी पर फिल्माया गया है। गाने में अपने चहेते सिंगर की आवाज़ सुनकर उनके फैन्स तो इमोशनल इमोशनल हो ही रहे हैं, इसे लिखने वाले गुलजार भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पा रहे हैं।

फैन्स की और से आए ऐसे कमेंट

Latest Videos

गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने भावुक होते हुए लिखा है, "कौन कहता है कि केके नहीं रहे। मैं यकीन नहीं करता। वह थे, हैं और हमेशा हमारे साथ रहेंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "केके सर की आवाज़ सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। कौन लाएगा ऐसी आवाज़ को दोबारा? कहां से आएगा ऐसा इंसान और ये आवाज़?" एक यूजर का कमेंट है, "केके मरे नहीं हैं। लीजेंड कभी मरा नहीं करते। केके हमेशा अपनी आवाज़ के जरिए आने वाली पीढ़ी के बीच जीवित रहेंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "केके के इस गाने ने हमें इमोशनल कर दिया। लीजेंड आवाज़ कभी नहीं मरती।" एक यूजर का कमेंट है, "गाने को सुनते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं। मिस यू केके।"

ऐसा लग रहा है, जैसे वे अलविदा कहने आए थे: गुलजार

गाने के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं। जबकि इसे कम्पोज शांतनु मोइत्रा ने किया है। गुलजार ने केके के साथ अपने कॉलैबोरेशन को लेकर कहा, "सृजित मुखर्जी ने मुझपर अहसान किया है। इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए न केवल मुझे लिखने का, बल्कि कई साल बाद केके से मिलने का भी मौका मिला। केके ने सबसे पहला गाना (छोड़ आए हम) 'माचिस' में गाया था, जो मैंने ही लिखा था। जब वे 'शेरदिल' के लिए गीत गाने आए तो मेरा दिल भर आया। यह दुखद है कि इसे उनके अंतिम गीतों में से एक के रूप में जाना जाएगा। ऐसा लग रहा है, जैसे वे अलविदा कहने आए हों।"

वहीं, एक बातचीत में शांतनु मोइत्रा ने बताया कि केके अपने इस सॉन्ग को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। वे अपने कॉन्सर्ट्स में इसे गाना चाहते थे। बकौल शांतनु, "केके ने मुझसे कहा था कि इस गाने ने उन्हें दो दशक बाद गुलजार साहब वापस दिए हैं।"

सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'शेरदिल'

बात फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत' की करें तो 24 जून को रिलीज होने जा रही  इस फिल्म की कहानी सृजित मुखर्जी ने लिखी है और उन्होंने ही इसे निर्देशित भी किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और नीरज काबी के अलावा सयानी गुप्ता का भी अहम किरदार है।

और पढ़ें...

KK की मौत की जांच CBI करेगी? इस वजह से कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान

अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- सुशांत की मौत के बाद मेरे BF को गाली दी गई, कोई और होता तो मुझे छोड़ कर चला जाता

जानिए आखिर क्यों सुनील दत्त को जिंदगी पर रहा पिता की शक्ल न देख पाने अफ़सोस, दर्द से भरी है उनकी यह कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'