मौत के 6 दिन बाद रिलीज हुआ KK आखिरी गाना, सुनकर आंसू नहीं रोक पा रहे लोग, गुलजार भी हुए इमोशनल

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर केके का 31 मई को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया था। अब उनकी आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया आखिरी गाना सामने आया है, जिसे सुनकर उनके फैन्स इमोशनल हो रहे हैं।

Gagan Gurjar | Published : Jun 6, 2022 5:37 PM IST / Updated: Jun 06 2022, 11:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) यानी केके का आखिरी रिकॉर्डेड सॉन्ग 'धूप पानी पहने दे' रिलीज हो गया है। यह सॉन्ग अपकमिंग फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत सागा' के लिए पंकज त्रिपाठी और नीरज काबी पर फिल्माया गया है। गाने में अपने चहेते सिंगर की आवाज़ सुनकर उनके फैन्स तो इमोशनल इमोशनल हो ही रहे हैं, इसे लिखने वाले गुलजार भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक पा रहे हैं।

फैन्स की और से आए ऐसे कमेंट

Latest Videos

गाने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने भावुक होते हुए लिखा है, "कौन कहता है कि केके नहीं रहे। मैं यकीन नहीं करता। वह थे, हैं और हमेशा हमारे साथ रहेंगे।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "केके सर की आवाज़ सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए। कौन लाएगा ऐसी आवाज़ को दोबारा? कहां से आएगा ऐसा इंसान और ये आवाज़?" एक यूजर का कमेंट है, "केके मरे नहीं हैं। लीजेंड कभी मरा नहीं करते। केके हमेशा अपनी आवाज़ के जरिए आने वाली पीढ़ी के बीच जीवित रहेंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "केके के इस गाने ने हमें इमोशनल कर दिया। लीजेंड आवाज़ कभी नहीं मरती।" एक यूजर का कमेंट है, "गाने को सुनते हुए अपने आंसू नहीं रोक पा रही हूं। मिस यू केके।"

ऐसा लग रहा है, जैसे वे अलविदा कहने आए थे: गुलजार

गाने के बोल गुलज़ार ने लिखे हैं। जबकि इसे कम्पोज शांतनु मोइत्रा ने किया है। गुलजार ने केके के साथ अपने कॉलैबोरेशन को लेकर कहा, "सृजित मुखर्जी ने मुझपर अहसान किया है। इतनी खूबसूरत फिल्म के लिए न केवल मुझे लिखने का, बल्कि कई साल बाद केके से मिलने का भी मौका मिला। केके ने सबसे पहला गाना (छोड़ आए हम) 'माचिस' में गाया था, जो मैंने ही लिखा था। जब वे 'शेरदिल' के लिए गीत गाने आए तो मेरा दिल भर आया। यह दुखद है कि इसे उनके अंतिम गीतों में से एक के रूप में जाना जाएगा। ऐसा लग रहा है, जैसे वे अलविदा कहने आए हों।"

वहीं, एक बातचीत में शांतनु मोइत्रा ने बताया कि केके अपने इस सॉन्ग को लेकर बेहद एक्साइटेड थे। वे अपने कॉन्सर्ट्स में इसे गाना चाहते थे। बकौल शांतनु, "केके ने मुझसे कहा था कि इस गाने ने उन्हें दो दशक बाद गुलजार साहब वापस दिए हैं।"

सृजित मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'शेरदिल'

बात फिल्म 'शेरदिल : द पीलीभीत' की करें तो 24 जून को रिलीज होने जा रही  इस फिल्म की कहानी सृजित मुखर्जी ने लिखी है और उन्होंने ही इसे निर्देशित भी किया है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और नीरज काबी के अलावा सयानी गुप्ता का भी अहम किरदार है।

और पढ़ें...

KK की मौत की जांच CBI करेगी? इस वजह से कोलकाता हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला

सलमान खान ने कहा - मेरे पीछे एक आदमी है, जान से मारने की धमकी के बाद वायरल हुआ बयान

अंकिता लोखंडे का दर्द, बोलीं- सुशांत की मौत के बाद मेरे BF को गाली दी गई, कोई और होता तो मुझे छोड़ कर चला जाता

जानिए आखिर क्यों सुनील दत्त को जिंदगी पर रहा पिता की शक्ल न देख पाने अफ़सोस, दर्द से भरी है उनकी यह कहानी

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ