अब शाहिद कपूर के अपोजिट नजर आएंगी कृति सेनन, करियर में पहली बार निभाएंगी ऐसा किरदार

फिल्ममेकर दिनेश विजन के साथ 'राब्ता', 'लुका छुप्पी' और 'मिमी' समेत 7 फिल्मों में काम कर चुकीं कृति सेनन जल्द ही उनकी एक और फिल्म में नजर आएंगी। वे इसमें एक ऐसा रोल प्ले करेंगे जो उन्होंने अपने करियर में अब तक नहीं किया। जानिए पूरी डीटेल...

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर ने अपने करियर में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है पर वे और कृति सेनन कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए। हालांकि, जल्द ही ऐसा होने जा रहा है। शाहिद और कृति प्रोड्यूसर दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तले बनने वाली एक फिल्म में साथ नजर आएंगे। यह एक यूनीक और दिनेश विजान के बैनर की अब तक की सबसे बड़ी लव स्टोरी होगी। इस फिल्म के लिए वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन कथित तौर पर सितंबर में शुरू होंगे। वैसे आपको बता दें कि कृति और शाहिद 7 साल पहले फिल्म 'फर्जी' में साथ काम करने वाले थे पर बाद में यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी।

रोबोट के रोल में नजर आएंगी कृति
रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक रोबोट रॉम-कॉम (रोमांटिक-कॉमेडी) मूवी होगी। फिल्म में मशीन और इंसान के प्यार के बीच की कहानी दिखाई जाएगी। शाहिद इसमें रोबोटिक्स पर काम करने वाले एक लड़के के रोल में नजर आएंगे। वहीं कृति इसमें एक रोबोट का रोल प्ले करेंगी। बैनर इस फिल्म को बड़े लेवल पर फिल्माने की तैयारी कर रहा है। फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर अंत में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन राइटर से डायरेक्टर बने अमित जोशी करेंगे। अमित इससे पहले राजकुमार राव स्टारर ट्रैप्ड, इंडिया लॉकडाउन और मुंबईकर जैसी फिल्में लिख चुके हैं। 

Latest Videos

इस थीम पर अब तक सिर्फ 'रोबोट' बनी है
हॉलीवुड में इस थीम पर 'हर', 'ब्लेड रनर', 'रोबोट एंड फ्रैंक', 'द मैड साइंटिस्ट्स डॉटर' और 'स्टार ट्रेक' जैसी कई फिल्में बन चुकी हैं। इंडिया में अब तक इस थीम पर सिर्फ रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एंथिरन' बनी थी, जो हिंदी में 'रोबोट' नाम से रिलीज हुई थी। हालांकि वह फिल्म रोबोट रोमांस से ज्यादा साइंस फिक्शन ड्रामा थी।

कई दमदार प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाले हैं दिनेश विजान
बता दें कि 'स्त्री', 'बाला', 'बदलापुर' और 'हिंदी मीडियम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्ममेकर दिनेश विजान के पास आने वाले सालों में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने कुछ ही दिनों पहले अक्षय कुमार के साथ एक एयरफोर्स ड्रामा भी साइन की है, जो अगले साल फ्लोर पर जाएगी।

और पढ़ें...

काजोल से जुड़े विवाद: कभी मीडिया को दिखाई मिडिल फिंगर तो कभी 20 साल बड़ी एक्ट्रेस के साथ दिए आपत्तिजनक पोज

आखिरकार अली की दुल्हन बनेंगी ऋचा, तय हुई शादी की तारीख, इन दो शहरों में होगा समारोह

विवादों के बीच फिर न्यूड हो सकते हैं रणवीर सिंह, मिला बड़ा ऑफर

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh