
एंटरटेनमेंट डेस्क. सालभर मेहनत करने के बाद हर बॉलीवुड एक्टर का सपना होता है कि वो अपने घर ब्लैक लेडी (Black Lady) यानी कि फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) की ट्रॉफी लेकर जाए। मंगलवार रात आयोजित हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी कई बॉलीवुड सेलेब्स इसी अरमान को लेकर पहुंचे थे। अवॉर्ड नाइट में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), कृति सेनन (Kriti Sanon), विकी कौशल (Vicky Kaushal) और विद्या बालन (Vidya Balan) ने मुख्य तौर पर इस ब्लैक लेडी को हासिल किया। जहां रणवीर को फिल्म '83' के लिए बेस्ट एक्टर पॉपुलर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया। वहीं कृति ने फिल्म 'मिमि' (Mimi) के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पॉपुलर का अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं विकी कौशल को 'सरदार उधम' (Sardar Udham) और विद्या बालन को 'शेरनी' (Sherni) के लिए क्रमश: बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
बोलीं- 'मम्मी, पापा और नुपुर मैंने कर दिखाया...'
बात करें कृति की तो वे इस जीत के बाद से काफी खुश हैं। उन्होंने ट्रॉफी के साथ अपना एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने बताया कि वह आज रात किसी स्पेशल के साथ हैं। कृति ने लिखा, 'आज रात मैं अकेले नहीं सो रही। दिल भरा हुआ है। ब्लैक लेडी फाइनली यहां आ गई है। थैंक्यू फिल्मफेयर इस अवॉर्ड के लिए और मेरे सपने को पूरा करने के लिए। सबसे बड़ा थैंक्यू डीनू (फिल्ममेकर दिनेश विजान) और लक्ष्मण (उतेकर) सर को जिन्होंने मुझे ये खूबसूरत रोल दिया और मेरे हमेशा सपोर्टर रहे। आप दोनों को बहुत प्यार। पूरी कास्ट और क्रू जिन्होंने इस फिल्म को स्पेशल बनाया और प्यारी ऑडियंस और मेरे फैंस जिन्होंने 'मिमी' और मुझे इतना सारा प्यार दिया। मम्मी, पापा और नुपुर...मैंने कर दिखाया। आगे और बड़े सपनों के लिए तैयार।'
जल्द आने वाली हैं 4 फिल्में
कृति सेनन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर कमेंट करते हुए रणवीर सिंह और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) जैसे कलाकारों ने कृति को बधाई दी है। वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन के पास इस वक्त कई फिल्में हैं। वे 'भेड़िया' (Bheriya), 'गणपत' (Ganpat), 'आदिपुरुष' (Aadiprush) और 'शहजादा' (Shehzada) में दिखाई देंगी। जहां 'आदिपुरुष' में कृति प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी, वहीं, 'शहजादा' में वे कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।
ये भी पढ़िए...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।