
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक उनके सुसाइड की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। एक्टर ने पिछले साल जून, 2020 में सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद बॉलीवुड के कइयों सेलेब्स ने मामले पर अपने विचार रखे थे। लेकिन सुशांत की फिल्म 'राब्ता' की को-एक्ट्रेस कृति सेनन ने मामले पर अब तक चुप्पी साध रखी थी, जिसके कारण उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उन्होंने अब तक इस पर कुछ क्यों नहीं कहा था।
कृति ने कहा कि 'वो अब इस बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहतीं। एक समय ऐसा भी आ गया था, जब नेगेटिविटी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। उस दौरान उन्होंने तय किया था कि वो इस बारे में कुछ भी बोलने से बचेंगी।' उन्होंने कहा कि वो इस नेगेटिविटी का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं।
सुशांत की करीबी दोस्त थीं कृति
कृति और सुशांत सिंह राजपूत करीबी दोस्त माने जाते थे। हालांकि, सुशांत की मौत के बाद उन्होंने उनके बारे में ज्यादा बात नहीं की। कृति ने कहा कि 'वो क्या फील कर रही थीं, इसे वो खुद तक ही सीमित रखना चाहती थीं। उन्हें सही नहीं लगा कि वो दुनिया को अपनी फीलिंग्स के बारे में बताएं।' उन्होंने आगे कहा कि 'कई लोग चाहते थे कि वो इस टॉपिक पर अपनी बात रखें, लेकिन वो ऐसा नहीं चाहती थीं।'
कृति को किया गया था जमकर ट्रोल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अपना रिएक्शन ना देने पर ट्रोलर्स ने कृति सेनन को जमकर ट्रोल किया था। ट्रोलर्स का कहना था कि वो दोनों अच्छे दोस्त थे। सेट पर एक साथ काम भी किया, लेकिन सुशांत की मौत के बाद कृति ने उनके बारे में कुछ नहीं कहा। ट्रोलर्स ने उन्हें जमतर बुरा-भला कहा था। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस पर भी अपना रिएक्शन नहीं दिया था। बता दें कि 14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी। उनका शव बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि एक्टर ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी की है। हालांकि, इसके बाद परिवारवालों की तरफ से सीबीआई जांच की मांग की गई।
सीबीआई ने एनसीबी के साथ मिलकर किए कई खुलासे
बता दें कि सीबीआई ने एनसीबी के साथ मिलकर घटना से जुड़ी कई अहम जानकारियां दीं। इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से भी पूछताछ की गई। बता दें कि रिया और उनके भाई शोभिक ने कई बार सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स मंगवाया था। रिया को इसके आरोप में जेल भी जाना पड़ा था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।