इस एक्टर ने उड़ाया Deepika Padukone का मजाक, जानें किस पाकिस्तानी क्रिकेटर से कर दी Ranveer की पत्नी की तुलना

फिल्म '83' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में रणवीर जहां कपिल देव (Kapil Dev) का रोल निभा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्टर और क्रिटिक केआरके (KRK) को फिल्म में दीपिका का लुक पसंद नहीं आया। 

मुंबई। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। फिल्म में रणवीर जहां कपिल देव (Kapil Dev) का रोल निभा रहे हैं, वहीं उनकी पत्नी रोमी भाटिया के रोल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) नजर आ रही हैं। इसी बीच एक्टर और क्रिटिक केआरके (KRK) को फिल्म में दीपिका का लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने दीपिका का मजाक उड़ाया है। केआरके ने फिल्म में दीपिका के लुक की तुलना पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा के लुक से करते हुए उन पर तंज कसा है। 

केआरके ने फिल्म से रणवीर और दीपिका के लुक की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- कपिल देव और रमीज राज इस फोटो में अच्छे दिख रहे हैं। हालांकि, केआरके के ट्वीट पर उल्टा लोग उन्हीं को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेडियन अहसान कुरैशी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये वाला रमीज राजा? एक और शख्स ने लिखा- कपिल देव अपने आप में लीजेंड हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनसे मिस्टेक नहीं हो सकती। उनकी सबसे बड़ी गलती ये है कि उन्होंने बॉलीवुड के इन नशेड़ियों को अपनी बायोग्राफी में काम करने की अनुमति दे दी। 

Latest Videos

कौन हैं रमीज राजा : 
बता दें कि रमीज राजा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं। रमीज राजा का हेयरस्टाइल काफी हद तक दीपिका पादुकोण के फिल्म 83 वाले हेयरस्टाइल से मिलता है। शायद इसीलिए केआरके ने दीपिका के लुक को रमीज राजा बताते हुए उनका मजाक उड़ाया है। 

24 दिसंबर को रिलीज होगी 83 :
इस बच्चे को देख फैंस स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। उनका कहना है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की झलक 83 के ट्रेलर में दिखी है। वैसे, ट्रेलर में दिखा ये बच्चा सचिन तेंदुलकर है या कोई और ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि 83 फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव यानी रणवीर सिंह की पत्नी रोमी देव का किरदार निभा रही हैं। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत दहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी काम कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast

Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News