Vicky Kaushal से शादी करने के बाद भी Katrina Kaif नहीं कहलाएंगी इंडियन, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी इन दिनों बी-टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। इसी बीच इस शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि कैटरीना, विक्की से शादी के बाद भी भारतीय नागरिक नहीं कहलाएंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 2, 2021 5:41 AM IST

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी इन दिनों बी-टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स इस ग्रैंड वेडिंग के बारे में सबकुछ जानने के लिए क्रेजी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी 7 से 9 दिसंबर के बीच राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क के पास होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में होगी। लेकिन इसी बीच इस शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि कैटरीना, विक्की से शादी के बाद भी भारतीय नागरिक नहीं कहलाएंगी। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो कैटरीना का असली नाम कैटरीना टरक्वॉट है। उनके पास विदेशी पासपोर्ट और विदेशी नागरिकता है। भारतीय कानून के हिसाब वे शादी के बाद भारतीय नागरिक नहीं कहलाएंगी। इसके लिए उन्हें एक कानूनी प्रेसोस से गुजरना पड़ेगा और 7 साल बाद उन्हें भारतीय नागरिता मिल पाएगी।

स्पेशल मैरिज एक्ट के प्रावधान
रिपोर्ट्स की मानें तो इंडिया में इस तरह की शादी को लेकर स्पेशल मैरिज एक्ट 1955 में कुछ प्रावधान है। ये एक्ट अलग-अलग धर्म, जाति और संप्रदाय के लोगों पर लागू होता है। और यही वजह है कि इस अधिनियम में भारतीय नागरिकता के अलावा दूसरे देश की नागरिकता वाले व्यक्ति से शादी करने को भी इसमें शामिल किया गया है। नियम के हिसाब से शादी करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इंडियन है और दूसरा रहता तो यहीं है लेकिन इंडियन नहीं है तो उसे 30 दिन का नोटिस देना अनिवार्य होता है। इस अधिनियम के तहत विदेशी और भारतीय व्यक्ति की शादी को भी रजिस्टर किया जाता है।

- नियमों के हिसाब से कोई भी कपल जो इंडियन, एनआरआई या फिर विदेशी हो और वो भारत में शादी करना चाहता है तो उसे धार्मिक या फिर सिविल मैरिज सेरेमनी पूरी करना होगी। वीजा और इमिग्रेशन के लिए मैरिज रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट भी इसके लिए आवश्यक होगा।

- रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें केवल मैरिज रजिस्ट्रेशन काफी नहीं होगा। एक रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, जो ये दिखाता हो कि आपकी शादी हो चुकी है, को भी देना जरूरी होगा। कपल के बीच जब तक तलाक नहीं होता तब तक इसे वैध माना जाता है।

- भारत में शादी करना नागरिकता का आधार नहीं है। भारतीय नागरिकता अधिनियम 1955 के तहत नागरिकता, रजिस्ट्रेशन के जरिए मिल सकती है। इसके लिए भारतीय नागरिक से शादी करना और उसके बाद 7 साल तक भारत में रहना एक अनिवार्य शर्त होती है। नागरिकता नियम 1955 की धारा 5 (1) (C) के तहत फार्म 3 में भारतीय नागरिक से शादी करने वाला व्यक्ति नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है। 

- तो इस अधिनियम के तहत कैटरीना कैफ को विक्की कौशल से शादी करने के बाद करीब 7 साल तक भारतीय नागरिकता मिलने के लिए इंतजार करना होगा। एक कानूनी प्रोसेस के बाद वे भारतीय नागरिक कहलाएंगी। वैसे, आपको बता दें कि कैटरीना को बॉलीवुड इंडस्ट्री में करीब 17 साल हो गए है। 

शादी पर अभी तक साध रखी है चुप्पी
कैटरीना-विक्की की शादी को लेकर कई दिनों चर्चाएं हो रही है। ये बात और है कि दोनों में से किसी ने भी अभी तक शादी को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधेगा। इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है। राजस्थान में मेहमानों के लिए करीब 45 होटल्स भी बुक किए जा चुके हैं। वहीं, VIP गेस्ट्स की सिक्योरिटी का जिम्मा जयपुर की MH सिक्योरिटी कंपनी को दिया गया है। इस दौरान 100 बाउंसर होटल के बाहर सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

 

ये भी पढ़ें -
14 बार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश पर हर बार हुई फेल, फिर इनकी सलाह से ऐसे बनी मां

Neelima Azeem Birthday: Shahid Kapoor की मम्मी से Vidya Balan के पति तक, किसी ने 3 तो किसी ने कीं 4 शादियां

Silk Smitha Birthday: पैसे और शोहरत की लालच में इस एक्ट्रेस ने बर्बाद कर लिया करियर, पंखे से झूलती मिली थी लाश

खुले बाल, हाथ में कप और स्वैग दिखाती नजर आई Kareena Kapoor तो बहनोई संग यहां दिखे Salman Khan

Gadar 2 : 20 साल में इतनी बोल्ड हो गई Sakeena तो यूं दिखने लगे Tara Singh, जानें अब कहां है फिल्म की Star Cast

Priyanka Chopra Anniversary: 11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले आलीशान बंगले में रहती है देसी गर्ल, कीमत है इतनी

Read more Articles on
Share this article
click me!