
मुंबई। 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) मंगलवार (16 नवंबर) को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। हाल ही में श्रद्धा ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो यलो और पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस के गालों में हल्दी लगी दिख रही है और हाथों में कलीरें बंधी हैं। हल्दी सेरेमनी के दौरान श्रद्धा आर्य शरमाती नजर आ रही हैं। श्रद्धा ने इंस्टा स्टोरी पर हल्दी सेरेमनी की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं।
इससे पहले श्रद्धा आर्या की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें श्रद्धा ने अपने घरवालों और दोस्तों के साथ जमकर फोटो खिंचाई। श्रद्धा आर्या ने अपने होने वाले पति के नाम की मेहंदी रचाई। फोटोशूट के दौरान श्रद्धा आर्या ने अपनी इंगेजमेंट रिंग भी दिखाई। हालांकि, सगाई की अंगूठी दिखाते वक्त एक्ट्रेस शरमा गई।
नेवी ऑफिसर से शादी कर रहीं श्रद्धा आर्या:
बता दें कि श्रद्धा आर्या की शादी मंगलवार को दिल्ली में होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा आर्या की शादी में परिवार के कुछ चुनिंदा लोग और खास दोस्त ही शामिल होंगे। इससे पहले श्रद्धा आर्या ने अपने होने वाले पति की एक फोटो शेयर की। हालांकि, उसमें उनका चेहरा नजर नहीं आया। श्रद्धा आर्या दिल्ली के एक नेवी ऑफिसर राहुल शर्मा से शादी कर रही हैं। श्रद्धा ने अपने हाथ पर जो मेहंदी रचाई उसमें राहुल का नाम नजर आ रहा था। बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 2015 में जयंत नाम के एक एनआरआई से सगाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद यह सगाई टूट गई थी। श्रद्धा आर्या की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, फैंस अब श्रद्धा आर्या को जल्द से जल्द दुल्हन बनते हुए देखने को बेताब हैं। श्रद्धा ने अपने कॅरियर की शुरुआत टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज' से की थी और इसमें वे पहली रनर अप भी रही थीं।
ये भी पढ़ें -
Meenakshi Sheshadri Birthday: जब सिर पर मंडराया ऐसा खतरा तो रातोंरात देश छोड़कर भाग गई ये हीरोइन
क्या आप पहचानते हैं Dharmendra की गोद में बैठे गोलू-मोलू बच्चे को, जिसने इस फिल्म से किया था डेब्यू
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।