दोस्तों की थाली का बचा खाना खा लेते हैं जैकी चैन, सोनू सूद के लिए बनाते थे डिनर

सोनू सूद और जैकी चैन ने 2017 की एक्शन एडवेंचर कॉमेडी कुंग फू योगा में एक साथ  एक्टिंग की थी। इसमें दिशा पटानी, अमायरा दस्तूर और चीनी  एक्टर  आरिफ रहमान, ले झांग और मिया मुकी भी थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क । सोनू सूद ( Sonu Sood ) ने हाल ही में एक्शन स्टार जैकी चैन ( action star Jackie Chan ) की उनके डाउन टू अर्थ वाले नेचर की जमकर तारीफ की है। सोनू सूद ने जैकी चेन के साथ काम करने के अपने एक्सपीरिएंस को याद किया। सोनू और जैकी ने 2017 की एक्शन एडवेंचर कॉमेडी कुंग फू योगा में एक साथ  एक्टिंग की थी। इसमें दिशा पटानी, अमायरा दस्तूर और चीनी अभिनेता आरिफ रहमान, ले झांग और मिया मुकी भी थे। सोनू ने खुलासा किया कि जैकी ने एक बार देर रात  उनके और दोस्त के लिए खाना बनाया था। 

सोनू सूद ने याद किए वो दिन

सोनू ने इस फिल्म की शूटिंग और प्रमोशन  के दौरान जैकी चैन के साथ बिताए समय के बारे में जानकारी शेयर की है। सोनू सूद ने उन्हें  जमीन से जुड़ा  व्यक्ति बताया  है। सोनू ने यह भी बताया कि उनके कितने कारोबारियों से रिश्ते हैं। वहीं स्टारडम का भ्रम पैदा करने के लिए बड़े स्टार अक्सर लोगों के साथ  दूरी बनाने की कोशिश करते हैं।

Latest Videos

डाउन टू अर्थ हैं जैकी चेन
जैकी के साथ काम करने के बारे में सोनू ने मैशेबल इंडिया से कहा, "यह बहुत अच्छा एक्सपीरिएंस था। मेरी उनके साथ अच्छी ट्यूनिंग थी। वह बहुत डाउन टू अर्थ व्यक्ति हैं। वह फलों के पैकेट के साथ सेट पर आते हैं।  जिसे वह लाइट मैन, स्पॉट को खिलाते रहते हैं। वह जमीन पर बैठकर खाते हैं। रात में वह कहेगा कि मैं तुम्हारे लिए खाना बनाऊंगा। मेरे साथ मेरा एक दोस्त था, और जैकी चैन ने हमारे लिए एक रसोई में खाना बनाया था । इस दौरान उन्होंने  शॉर्ट्स और एक baniyan (vest) पहन रखा था। मेरे दोस्त को विश्वास नहीं हो रहा था, कि रात के 12:30-1: 00 बजे हैं, और हम भूखे हैं इसलिए जैकी चैन हमारे लिए खाना बना रहा है। और अगर तुम थाली में खाना छोड़ दो, वह आपकी अनुमति मांगेगे और वह खाना खत्म कर देगें।"

सोनू सूद  ने आगे कहा, "कुछ बड़े कलाकार अपना स्टारडम बताने के लिए बबल क्रिएट करते हैं। कुछ अभिनेता घर से निकलते ही बहुत शोर मचाते हैं, उनके बॉडीगार्ड आपसे कहेंगे, 'हट जाओ, पीछे हट जाओ', जबकि उनके वास्तव में उनके पास कोई होता भीन हीं होता है। वहीं जैकी चैन की सादगी आपको मोहित कर लेती है। 

और पढ़ें...

अपने गानों के चलते बुरे फंसे बांग्लादेशी हीरो अलोम, कभी शाहरुख़ खान को अपना फैन बताकर वायरल की थी SELFIE

36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे

OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh