46 साल की सुष्मिता सेन को डेट कर रहे 56 साल के ललित मोदी, कहा- जल्द करेंगे शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Published : Jul 14, 2022, 08:34 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 09:22 PM IST
46 साल की सुष्मिता सेन को डेट कर रहे 56 साल के ललित मोदी, कहा- जल्द करेंगे शादी, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

सार

ललित मोदी ने ट्वीटर पर कुछ रोमांटिक पिक्स शेयर करते हुए सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया है। इसके बाद उनकी शादी की खबरें तेजी से वायरल हो गई थीं। इसके कुछ मिनटों के बाद ही ललित मोदी ने शादी की बात को नकारते हुए एक्ट्रेस के साथ डेट करने की बात कही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क।  आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी इस समय बॉलीवुड  की फेमस एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ डेट कर रहे हैं।  इसका ऐलान उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी किया है। इसके साथ उन्होंने कुछ पिक्स भी शेयर की हैं। जिसमें दोनों रोमांटिक अंदाज़ में दिख रहे हैं। 

बिजनेसमैन  ललित मोदी ने ट्वीटर पर सुष्मिता सेन के साथ नजदीकियों की  पिक्स शेयर करते हुए को उन्हें अपनी बेटर हाफ बताया है। इसके बाद उनकी शादी के चर्चे तेजी से सोशल मीडिया पर तैरने लगे, हालांकि कुछ मिनटों के बाद ही ललित मोदी ने एक्ट्रेस के साथ फिलहाल डेट करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि  वे कुछ समय बाद शादी का फैसला करेंगे। 

 


IPL के पहले चेयरमैन ललित मोदी के एक ट्टीव करते ही सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया था, इस ट्वीट में उन्होंने  पर कुछ रोमांटिक पिक्स शेयर करते हुए सुष्मिता सेन को अपनी बेटर हाफ बताया था।  मालदीव वैकेशन की इन बहुत क्लोज़ तस्वीरों से ये चर्चा भी शुरू हो गई थी कि दोनों ने मालदीव में ही शादी कर ली है।  हालांकि मीडिया की सुर्खियां बनते ही ललित मोदी ने इसको क्लियर किया है। उन्होंने कहा कि मैं और सुष्मिता  एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि हम जल्द ही शादी भी करेंगे।

 


बता दें कि  सुष्मिता सेन ने हाल ही में शादी को लेकर बड़ा बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि में कई रिलेशनशिप में रह चुकी हूं, शादी जैसे अटूट बंधन में बंधना अभी बाकि है। सेन ने ये भी कहा था कि वे 3 बार शादी करते- करते रह गईं, ईश्वर ने उन्हें बचा लिया। सुष्मिता की इस समय तकरीबन 47 साल की उम्र हो चुकी है।

और पढ़ें...

एक ही फिल्म में दर्जनों किसिंग सीन दे चुकी इस एक्ट्रेस ने दीपिका की फिल्म से की अपनी फिल्म की तुलना

इंटरनेट पर छाईं दीपिका पादुकोण की हमशक्ल, तस्वीरें देखकर रणवीर सिंह भी रह जाएंगे हैरान

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

एक दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड के ये कपल्स, अभी तक ऑफिशियली अनाउंस नही किया है रिश्ता

PREV

Recommended Stories

200Cr पार करने वाली 2025 की 7वीं फिल्म धुरंधर, लिस्ट में देखें बाकी कौन सी फिल्में?
Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे