कभी बेहद अमीर थे लता मंगेशकर के पिता, मगर नशे की लत ने उनके साथ-साथ बिगाड़ दी घर की भी सेहत

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को कम उम्र में ही फिल्मों में सिंगिंग करनी पड़ी और थिएटर में काम करना पड़ा। लता मंगेशकर ने अपने जीवन में करीब 30 हजार गाने गाए और दस फिल्मों में काम किया। इसमें बड़ी मां, जीवन यात्रा और मंदिर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 5:17 AM IST

नई दिल्ली। लता मंगेशकर से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं, जो उनकी संघर्ष भरी जिंदगी की परतें खोलते हैं। यह बात तो सभी लोग जानते हैं कि लता जी का बचपन बेहद गरीबी बीता। पिता की मौत होने के बाद उन्होंने संघर्ष करके अपने भाई-बहनों की परवरिश की। यह तथ्य भी करीब-करीब सभी लोग जानते हैं कि उनके पिता शास्त्रीय संगीत के ज्ञाता और रंगमंच के जानेमाने कलाकार थे। वहीं, लता जी को कम उम्र में ही फिल्मों में सिंगिंग करनी पड़ी और थिएटर में काम करना पड़ा। लता मंगेशकर ने अपने जीवन में करीब 30 हजार गाने गाए और दस फिल्मों में काम किया। इसमें बड़ी मां, जीवन यात्रा और मंदिर जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। 

कभी पूरा गोवा खरीदने की बनाई थाी प्लानिंग 
यह तथ्य कम लोग ही जानते हैं कि लता जी के पिता एक समय काफी अमीर थे। उनके पास रुतबा और पैसा दोनों था। गोवा में उन्होंने आम के बगीचे और काजू के बागान खरीदे थे। तब दो लाख रुपए में उन्होंने एक पहाड़ भी खरीदा था और धीरे-धीरे उनकी योजना पुर्तगालियों से पूरा का पूरा गोवा खरीदने की थी, मगर हालात ऐसे बिगड़े की सबकुछ तबाह हो गया। धीरे-धीरे उन्हें नशे की बुरी आदत लग गई। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: नहीं रही लीजेंड सिंगर Lata Mangeshkar, 92 की उम्र में ली आखिरी सांस

नशे ने बिगाड़ दी घर की माली हालत और उनकी सेहत 
नशे की वजह से जो भी पैसा था वह बाहर जाने लगा। घर की आर्थिक स्थिति डंवाडोल होने लगी। नशे का असर उनकी सेहत पर भी पड़ रहा था। घर की माली हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें सब कुछ बेचना पड़ा। लता जी फिल्मों में गाने लगीं, इस बात का उन्हें दुख बहुत था और इन सब चिंता की वजह से जल्दी ही उनकी मौत भी हो गई। 

यह भी पढ़ें: घर की आर्थिक स्थिति खराब थी, पर पिता को बिल्कुल पंसद नहीं था लता मंगेशकर फिल्मों में गाना गाएं या काम करें

किसी भारतीय नहीं मिस्र की इस गायिका की फैन थीं लता मंगेशकर 
यह तथ्य भी कम लोग ही जानते हैं कि लता जी की पसंदीदा गायिका भारत से नहीं हैं। वह मिस्र की गायिका उम्म कुलसुम की बहुत बड़ी प्रसंशक हैं। वहीं, अभिनेत्री मधुबाला मानती थीं कि लता मंगेशकर की आवाज उन पर खूब जंचती है। वो हर कांट्रेक्ट में यह शर्त रखती थीं कि लता मंगेशकर ही उनके लिए प्लेबैक करें। वहीं, लता जी का मानना था कि उनकी आवाज सायरा बानो पर ज्यादा ठीक लगती है। 

यह भी पढ़ें: Lata Mangeshkar का खाना पहले मजरुह सुल्तानपुरी चखते थे, इसके बाद वह खाती थी, जानिए क्यों

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनके पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था। वह शास्त्रीय संगीतज्ञ और रंगमंच के मशहूर कलाकार थे। उनका देहांत वर्ष 1942 में हुआ था। इसके बाद बहन मीना, उषा और आशा तथा भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर की परवरिश की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। लता मंगेशकर ने करीब 30 हजार फिल्मों में गाना गया था। उन्हेंने अंतिम गाना वर्ष 2011 में सतरंगी पैराशूट गाया था। उन्होंने दस फिल्मों में गाना गाया, जिसमें बड़ी मां, जीवन यात्रा जैसी मशहूर फिल्में भी शामिल हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini