Lata Mangeshkar Funeral: पंचतत्व में विलीन हुईं लता मंगेशकर, धार्मिक कर्मकांड के बाद भाई ने दी मुखाग्नि

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। लता जी की पार्थिव देह शिवाजी पार्क पहुंची, जहां उन्हें मुखाग्नि दी गई। इसी के साथ ही स्वर कोकिला पंचतत्व में विलीन हो गईं। इससे पहले लताजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी।

मुंबई। लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 साल की उम्र में रविवार 6 फरवरी को निधन हो गया। उन्होंने सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली। लता जी की पार्थिव देह शिवाजी पार्क पहुंची, जहां उन्हें भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखाग्नि दी। इसके साथ ही स्वर कोकिला पंचतत्व में विलीन हो गईं। अंतिम संस्कार में भतीजे आदित्य के अलावा लता मंगेशकर की बहनें उषा, आशा और मीना भी मौजूद थीं। इससे पहले लताजी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, सचिन तेंडुलकर समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी।

Latest Videos

लताजी के परिवार ने किए धार्मिक कर्मकांड :
भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। तीनों सेनाओं ने लताजी को सलामी दी। लताजी को अंतिम विदाई से पहले उनके परिवार के रीति-रिवाज के मुताबिक धार्मिक कर्मकांड किए गए। बता दें कि केंद्र सरकार ने लताजी के सम्मान में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। देशभर में झंडा आधा झुका रहेगा।

फूलों से सजे सेना के ट्रक में शिवाजी पार्क पहुंचा पार्थिव शरीर : 
इससे पहले, सेना के जवान लता जी (Lata Mangeshkar) के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर घर से बाहर लाए। इसके बाद आर्मी, नेवी, एयरफोर्स और महाराष्ट्र पुलिस के जवानों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। लता जी (Lata Mangeshkar) का पार्थिव शरीर फूलों से सजे सेना के ट्रक में रखकर शिवाजी पार्क ले जाया गया। मुंबई के हजारों लोग लता ताई को अंतिम विदाई देने सड़कों पर उतर आए। 

21 साल पहले भारत रत्न से नवाजा गया : 
लता मंगेशकर को 2001 में संगीत की दुनिया में उनके योगदान के लिए भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया था। इससे पहले भी उन्हें कई सम्मान दिए गए, जिसमें पद्म विभूषण, पद्म भूषण और दादा साहेब फाल्के सम्मान भी शामिल हैं। 92 साल की लता जी (Lata Mangeshkar) ने 36 भाषाओं में करीब 30 हजार गाने गाए, जो किसी भी गायक के लिए एक रिकॉर्ड है। करीब 1000 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज दी। 

ये भी पढ़ें : 

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi