- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे
Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे
मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 46 साल के हो गए हैं। 5 फरवरी, 1976 को मुंबई में पैदा हुए अभिषेक ने 22 साल पहले 2020 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अभिषेक को भले ही फिल्म इंडस्ट्री में 22 साल हो गए लेकिन आज भी वो अपने पापा अमिताभ बच्चन की तरह ना तो पैसा कमा पाए और ना ही शोहरत। इतना ही नहीं, अभिषेक बच्चन आज भले ही करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, लेकिन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अब भी उनसे कहीं ज्यादा अमीर हैं। जानें किसके पास कितनी प्रॉपर्टी..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या की नेटवर्थ जहां 245 करोड़ रुपए हैं। वहीं, अभिषेक की नेटवर्थ 207 करोड़ रुपए के आसपास है। अभिषेक एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, फीस की बात करें तो इस मामले में भी वो पत्नी ऐश्वर्या राय से काफी पीछे हैं।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने करीब 9 फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें से 8 फिल्मों में ऐश्वर्या को उनसे ज्यादा पैसा दिया गया था। एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था-मैंने ऐश्वर्या के साथ 9 फिल्मों में काम किया है। लेकिन इनमें से आठ में उन्हें मुझसे ज्यादा पैसा दिया गया। ये एक बिजनेस है अगर आप अच्छे हैं तो आपको पैसा भी अच्छा मिलता है।
बता दें कि फिल्मों के अलावा अभिषेक बच्चन ब्रांड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। इसके अलावा वो कबड्डी लीग की टीम जयपुर पिंक पैंथर और इंडियन सुपर लीग की फुटबॉल टीम चैन्नइयन एफसी के मालिक भी हैं।
वहीं ऐश्वर्या राय की बात करें तो वो आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आईं थीं। ऐश की कमाई का जरिया केवल फिल्में नहीं हैं। वे फिल्मों के अलावा कर्मिशियल ऐड से अच्छी खासी कमाई करती हैं। वे एक विज्ञापन के करीब 4-5 करोड़ रुपए लेती हैं।
इसके अलावा ऐश्वर्या राय एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपए फीस चार्ज करती हैं। ऐश्वर्या के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस 500 कार है, जिसकी कीमत करीब 2.35 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा बेंटले सीजीटी (3.12 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंज एस350डी (1.333 करोड़ रुपए), बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (3.29 करोड़ रुपए) जैसी लग्जरी कारें भी हैं।
ऐश्वर्या के पास मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐश का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए हैं। ये अपार्टमेंट 5500 स्क्वेयर फीट में फैला है। ऐश्वर्या की प्रॉपर्टी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। इसमें सबसे खास है दुबई स्थित लैविश विला।
दुबई की पॉश प्रॉपर्टी जुमेराह गोल्फ एस्टेट में उनका विला है। रिजॉर्ट होम स्टाइल में बने इस बंगले का इंटीरियर शानदार है। लैविश बेडरूम, स्विमिंग पूल, होम थिएटर, वॉशरूम, पूल टेबल, गोल्फ एरिया सहित कई सुविधाएं इस विला में मौजूद हैं। ये विला सैंक्चुरी फॉल्स एरिया में स्थित है।
ऐश्वर्या और अभिषेक की बात करें तो शादी के पहले दोनों ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो' (2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2' (2006), और 'गुरु' (2007) में काम साथ किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं थी।
ये भी पढ़ें :
Abhishek Bachchan Birthday: फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक, बर्थ सर्टिफिकेट में है बड़ा रोचक नाम
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi
Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल
Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक, Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।