शनिवार को लता ताई से मिलने उनकी बहन आशा भोसले (asha bhosle) अस्पताल गई थी। उनसे मिलकर और डॉक्टरों से बातचीत करके जब वो बाहर आई तो सबको एक राहत भरी एक खबर सुनाई।
मुंबई. सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत को लेकर एक राहत की खबर सामने आई है। ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता दीदी की शनिवार दोपहर हालत नाजुक बताई जा रही थी। लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है। उन्हें एग्रेसिव थेरेपी (Aggressive Therapy) पर रखा गया है। लता ताई से मिलने उनकी बहन आशा भोसले (asha bhosle)अस्पताल पहुंची। उनसे मिलकर और डॉक्टरों से बातचीत करके जब वो बाहर आई तो सब लता दीदी की स्थिति के बारे में जानने के लिए बेताब हो गए। आशा भोसले ने बताया कि अब उनकी तबीयत स्थिर है।
आशा भोसले ने मीडिया से बताया, 'डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि लता दीदी की तबीयत अब स्टेबल है।' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आशा भोसले करीब दो घंटे ब्रीच कैंडी अस्पताल में थीं। शनिवार शाम करीब 6 बजे वो अस्पताल पहुंची। आईसीयू में लता मंगेशकर को आशा भोसले ने दूर से ही देखा। इसके बाद उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की। बता दें कि इससे पहले भी आशा भोसले अस्पताल जाना चाहती थी। लेकिन लता मंगेशकर को कोरोना होने की वजह से डॉक्टर ने मिलने से मना कर दिया था।
पीएम मोदी का संदेश परिवारवालों तक पहुंचा
इधर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी लता मंगेशकर का हाल लेने अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों से लता मंगेशकर के तबीयत के बारे में जाने के बाद वो जब बाहर आए तो मीडिया से बातचीत में बताया, 'मैंने उनके परिवार को पीएम मोदी का संदेश दे दिया और कामना की है कि वो जल्द ठीक हो जाएं। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'
डॉक्टरों की निगारी में चल रहा है इलाज
बता दें कि शनिवार को लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत सामदानी ने बताया कि लतादीदी की हालत खराब हो गई है। वह अभी वेंटिलेटर पर हैं। उन्हें अग्रेसिव थेरेपी दी जा रही है। जिस पर वो रिस्पॉन्स कर रही हैं। वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
कुछ दिनों पहले ही वेंटिलेटर से हटाया था
92 साल की लता मंगेशकर करीब महीनेभर से अस्पताल में एडमिट हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटाया गया था।कोरोना और निमोनिया होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था।
और पढ़ें:
Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी
Lata Mangeshkar Health news: लता मंगेशकर की हालत नाजुक, तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया