07:24 PM (IST) Feb 06

लता मंगेशकर को भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी

पंडितों के मंत्र उच्चारण के बीच लता मंगेशकर को उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी। भारत रत्न लता मंगेशकर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। पंचतत्व में विलीन हुई सुर सम्राज्ञी। 

06:49 PM (IST) Feb 06

राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। वहां मौजूद हर शख्स की आंखों में नमी है। 

06:45 PM (IST) Feb 06

राजनीति जगत से लेकर सिनेमा जगत के लोगों ने लता जी को श्रद्धांजलि दी

लता मंगेशकर को सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, राज ठाकरे, शरद पवार समेत की राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी। वहीं, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, शंकर महादेवन, अनुराधा पौडवाल समेत कई बॉलीवुड सितारें पहुंचे। सचिन तेंदुलकर का लता दीदी से बेहद करीबी संबंध था। वो भी अपनी पत्नी अंजलि के साथ लता जी को अंतिम श्रद्धांजलि दी।

06:24 PM (IST) Feb 06

पीएम मोदी शिवाजी पार्क पहुंचे

पीएम मोदी शिवाजी पार्क पहुंचें। लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे। थोड़ी देर में स्वर कोकिला होंगी पंचतत्व में विलीन। 

06:17 PM (IST) Feb 06

पीएम मोदी पहुंचे मुंबई

पीएम मोदी मुंबई पहुंचे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, आदित्य ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी की आगवनी की। थोड़ी देर में शिवाजी पार्क पीएम मोदी पहुंचेंगे। 

06:14 PM (IST) Feb 06

शिवाजी पार्क में कई जाने-माने लोग मौजूद

शिवाजी पार्क में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, रश्मि ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान,  श्रद्धा कपूर, सुप्रीया सुले समेत कई जाने-माने लोग वहां मौजूद हैं। थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार। 

05:54 PM (IST) Feb 06

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंचा

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच गया है। थोड़ी देर में पीएम मोदी स्वर कोकिला को देंगे श्रद्धांजलि देंगे। सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे मौजूद। 6.30 में लता मंगेशकर का होगा अंतिम संस्कार

05:54 PM (IST) Feb 06

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंचा

लता मंगेशकर का पार्थिव शरीर शिवाजी पार्क पहुंच गया है। थोड़ी देर में पीएम मोदी स्वर कोकिला को देंगे श्रद्धांजलि देंगे। सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे मौजूद। 6.30 में लता मंगेशकर का होगा अंतिम संस्कार

05:23 PM (IST) Feb 06

परिवार के सदस्य अंतिम यात्रा में हुए शामिल

आशा भोसले, उषा मंगेशकर समेत परिवार के कई सदस्य ट्रक पर लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के साथ।

04:38 PM (IST) Feb 06

महानायिका का महाप्रस्थान

लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार की तैयार हुई पूरी। अंतिम यात्रा पर निकली लता दीदी। पार्थिव शरीर का 6.30 बजे होगा अंतिम संस्कार। भारी संख्या में जनसैलाब उनके अंतिम सफर में साथ चल रही है। नम आंखों से दी जा रही है आखिरी विदाई।

04:20 PM (IST) Feb 06

अंतिम सफर पर निकली स्वर कोकिला लता मंगेशकर

अंतिम सफर पर निकली स्वर कोकिला लता मंगेशकर। लता दीदी को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब। शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा आंतिम संस्कार। पीएम मोदी भी मौजूद होंगे।

04:13 PM (IST) Feb 06

लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर चढ़ाया गया तिरंगा

अंतिम यात्रा पर निकले के लिए तैयार हुई लता मंगेशकर, पार्थिव शरीर पर चढ़ाया गया तिरंगा। 

04:05 PM (IST) Feb 06

संजय लीला भंसाली ने लता के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी प्रभुकुंज जाकर लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। 

04:02 PM (IST) Feb 06

लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू

लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने की तैयारी शुरू हो गई है। शिवाजी पार्क में शाम 6.30 बजे स्वर कोकिला लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

03:47 PM (IST) Feb 06

नेपाल के राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने लता मंगेशकर दी श्रद्धांजलि

नेपाल के राष्‍ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि। 92 साल की उम्र में लता दीदी का हुआ निधन। 6 फरवरी को मुंबई के एक अस्पताल में लीं आखिर सांस।

02:35 PM (IST) Feb 06

अमिताभ बच्चन लता दीदी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ बच्चन और श्वेवता बच्चन। शिवाजी पार्क में आज शाम लता दीदी को दी जाएगी अंतिम विदाई। पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद। 

02:14 PM (IST) Feb 06

पीएम मोदी शिवाजी पार्क में करेंगे लता दीदी के अंतिम दर्शन

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को मुंबई पहुंचेंगे।शिवाजी पार्क में लता दीदी का पीएम मोदी करेंगे अंतिम दर्शन। 

02:08 PM (IST) Feb 06

अंतिम दर्शन को पहुंच रहे हैं सितारे

लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं बॉलीवुड सितारे। अनुपम खेर, जावेद अख्तर, आशुतोष गोवारिकर, ललित सेन , मधुर भंडाकर 'प्रभु कुंज' पहुंचे।

01:40 PM (IST) Feb 06

प्रभु कुंज पहुंचा लता मंगेशकर का पार्थ‍िव शरीर पहुंचा

प्रभु कुंज पहुंचा लता मंगेशकर का पार्थ‍िव शरीर पहुंचा। अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़। घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

01:29 PM (IST) Feb 06

अंतिम दर्शन की व्यवस्था देखने शिवाजी पार्क पहुंचे आदित्य ठाकरे

Lata Mangeshkar के अंतिम दर्शन की व्यवस्था देखने शिवाजी पार्क पहुंचे आदित्य ठाकरे। शिवाजी पार्क में आज शाम होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार ।